शिव शंकर सारथी, JAGDALPUR : जगदलपुर जिले के बोधघाट थाना ( Bodhghat police station ) पुलिस ने भाजपा नेता, आरआई ( Revenue inspector ) और पटवारी के खिलाफ केस दर्ज किया हैI रुपेश जैन को यह एफ आई आर करवाने के लिए मशक्क़त करनी पड़ी क्योंकि जिन्होंने जमीन फर्जीवाड़ा ( land fraud ) किया था उनको शिकायत के बाद फँसना थाI ऐसे में जाँच ना हो इस बात को लेकर अड़ेगे बाजी हुईI पुलिस ने केस दर्ज किया, तो मामले के सभी आरोपी फरार हो गए हैंI
किसकी शिकायत पर कौन कौन आरोपी बन गये
जमीन के फर्जीवाड़े की शिकायत रुपेश जैन ( Rupesh Jain ) ने की हैI बीजेपी नेता हरबंध ठाकुर ( Harbandh Thakur ), कारोबारी रविन्द्र भदौरिया, विक्रम कुशवाह, आर आई प्यारे लाल पैकरा, और पटवारी विनायक ठाकुर के खिलाफ धारा 420,467,468,471, 120 ( बी ) के तहत केस दर्ज किया हैI पुलिस के मुताबिक पांचो आरोपियों ने मिलकर चार एकड़ ज़मीन जो कि रुपेश जैन के स्वामित्व की भूमि थीI उसे कूट रचना के जरिए किसी और को बेच दियाI चार एकड़ की यह ज़मीन आर आई और पटवारी की मिली भगत के बिना दूसरे को नहीं बेची जा सकती थीI
ये खबर भी पढ़ें...
NPS : दिल्ली से सरकारी कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खबर , पेंशन में इस बात की मिलेगी गारंटी
ज़मीन कीमती क्यों
चार एकड़ के इस ज़मीन करोड़ों में हैI कीमती इतनी ज्यादा इसलिए क्योंकि आगे विश्व प्रसिद्ध चित्रकोट वॉटर फॉल हैI बीजेपी की सत्ता के दौरान यहाँ उद्योग लगाने के लिए टाटा को काफ़ी बड़ा क्षेत्रफल दिया गया थाI लेकिन, साल 2018 में चुनाव जीतकर सत्ता में आई कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र के वादे के मुताबिक लोहाण्डिगुडा बस्तर के आम आदिवासियों को अधिग्रहित की गई जमींनें लौटा दी थींI जमीन के कीमती होने की दूसरी वजह ये है कि अब जगदलपुर एयर रुट में शामिल हो गया हैI और यह जमीन एयरपोर्ट के पीछे ही हैI
ये खबर भी पढ़ें...
बलौदा बाजार की घटना पर सीएम ने अफसरों से पूछा, इतना बड़ा इंटेलीजेंस फेलुअर कैसे हुआ
एफ आई आर में देरी क्यों
इस मामले में क्योंकि आर आई और पटवारी दोनों शामिल थे, इसलिए राजस्व कार्यालय में लगातार प्रार्थी रुपेश कुमार जैन को गुमराह किया जा रहा थाI आखिरकार, रुपेश ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, पुलिस की प्राथमिक जांच में ही मामला फूट सा गया, बस फिर क्या था, मामले में पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर ली हैI पुलिस आरोपियों की तलाश में हैI
ये खबर भी पढ़ें...
15 दिन में होगा आम आदमी की शिकायत का समाधान, देर लगी तो अधिकारी भरेंगे पेनाल्टी
ये खबर भी पढ़ें...
अब साल में 2 बार एडमिशन दे सकेंगे विश्वविद्यालय व कॉलेज, UGC ने दी इजाजत