उपराष्ट्रपति के साथ मंच पर मंत्री-विधायकों को जगह नहीं...नीचे बैठेंगे

गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी का 11वां दीक्षांत समारोह है। मंगलवार की शाम तक कैंपस में तैयारी चलती रही। आज यानी 15 जनवरी को दीक्षांत समारोह 3 बजे रजत जयंती सभागार में होगा।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Jagdeep Dhankhar will come to Chhattisgarh today will attend CU convocation
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी का 11वां दीक्षांत समारोह है। मंगलवार की शाम तक कैंपस में तैयारी चलती रही। आज यानी 15 जनवरी को दीक्षांत समारोह 3 बजे रजत जयंती सभागार में होगा। दो सत्र 2022-23 और 2023-24 के कुल 277 छात्रों को स्वर्ण पदक और उपाधि दी जाएगी।

 मुख्य अतिथि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, डॉ. सुदेश धनखड़, विशिष्ट अतिथि राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, एआईसीटीई के चेयरमैन प्रो. टीजी सीताराम, राष्ट्रीय सचिव शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली के अतुल कोठारी हैं। आयोजन में केंद्रीय राज्यमंत्री, डिप्टी सीएम और स्थानीय विधायकों को मंच पर जगह नहीं मिलेगी। केवल दर्शक के रूप में मंच के नीचे बैठने का मौका मिल सकता है।

मिसेज यूनिवर्स बनी छत्तीसगढ़ की सुजैन, 121 देश की सुंदरियों को पछाड़ा

अध्यक्षता कुलपति प्रो. आलोक चक्रवाल करेंगे। उपराष्ट्रपति दोपहर 3 बजे समारोह स्थल पहुंचेंगे। वहीं शाम 4 बजे वापस हो जाएंगे। सभागार की क्षमता महज 600 से है, जबकि पदकधारी व अभिभावक की संख्या ही 554 है। इसके अलावा कार्यपरिषद, विद्यापरिषद के सदस्य, प्रदेश के यूनिवर्सिटी के कुलपित, आरएसएस के पदाधिकारी, प्राध्यापक, प्रशासन, पुलिस प्रशासन सहित अन्य आमंत्रित अतिथि हैं। 

ऐसे में यहां पहुंचने वालों को परेशानी हो सकती है। मंगलवार को रिहर्सल में कई अव्यवस्थाएं नजर आईं। इसमें उपराष्ट्रपति की भूमिका डॉ. घनश्याम दुबे, उपराष्ट्रपति की पत्नी की भूमिका डॉ. बॉबी पाण्डेय, राज्यपाल की भूमिका प्रो. विशन सिंह राठौड़, मुख्यमंत्री की भूमिका डॉ. एस. श्वेता, अतुल भाई कोठारी की भूमिका डॉ. गणेश शुक्ला, प्रो. टीजी सीताराम की भूमिका अखिलेश कुमार तिवारी ने निभाई।

शराब घोटाला केस में ED ने कवासी लखमा और उनके बेटे को फिर बैठाया


दो सत्र में संगीता को मिलेंगे तीन पदक, 13 को दो-दो पदक

दो सत्र में केवल 2023-24 की एमएससी फारेस्ट्री की छात्रा संगीता द्विवेदी को सबसे अधिक तीन पदक मिलेंगे। एमए अंग्रेजी के सूरज मिश्रा, एमए अर्थशास्त्र की अस्मिता तिवारी, एमएससी गणित के अनिश, एमबीए की प्रतिशा को 2-2 स्वर्णपदक मिलेंगे। 2022-23 के एमए अंग्रेजी के एश्वर्य, एमए जेएमसी की साक्षी, एमए अर्थशास्त्र की जैसमिन, एमएससी गणित की श्रेया, बीएससी गणित की मैथिली, एमएससी फॉरेस्ट्री की आंचल, एमबीए की मांशी जैन को दो-दो स्वर्ण पदक मिलेंगे।

पांच बैंकों की ब्रांच सील , एक रिकवरी एजेंट को भेजा जेल, 6 पर FIR


काफिला पहुंचते ही होगा फोटो सेशन, फिर समारोह

5 हैलीपैड तैयार किए गए हैं। हैलीपैड से काफिला रजत जयंती सभागार पहुंचेगा। सभागार के सामने तीन मंच बने हैं। पहले अतिथि विद्यापरिषद, कार्यपरिषद के सदस्यों के साथ फोटो सेशन कराएंगे। इसके बाद दोनों सत्र के स्वर्णपदक-दाता और उपाधि धारक के साथ बारी-बारी फोटो खिंचवाएंगे। फिर अतिथि सभागार में प्रवेश कर शोभायात्रा के लिए तैयार होंगे और पदकधारी अपना स्थान ग्रहण करेंगे।

1200 करोड़ कमाने वाले डिस्टलरीज मालिकों को बचा रही ED , कोर्ट में बहस

FAQ

गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी का 11वां दीक्षांत समारोह कब और कहां होगा?
दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को रजत जयंती सभागार में दोपहर 3 बजे शुरू होगा। समारोह का मुख्य कार्यक्रम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।
कितने छात्रों को पदक और उपाधियां दी जाएंगी?
संगीता द्विवेदी (एमएससी फॉरेस्ट्री, 2023-24) को सबसे अधिक तीन पदक मिलेंगे। 13 अन्य छात्रों को दो-दो पदक प्रदान किए जाएंगे।

 

Vice President Jagdeep Dhankhar उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ Chhattisgarh News जगदीप धनखड़ CG News उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ chhattisgarh news update Chhattisgarh news today vice president jagdeep dhankad cg news update cg news today cg news live news