एयरपोर्ट पर खुलेगा बार, खूब जमेगा रंग जब बैठेंगे चार यात्री

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित एयरपोर्ट में जल्द ही यात्रियों को शराब पीने की सुविधा दी जाएगी। एयरपोर्ट में जल्द ही बार खुलने जा रहा है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
jam party at raipur swami vivekanand airport bar open soon
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Swami Vivekanand Airport Raipur : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित एयरपोर्ट में जल्द ही यात्रियों को शराब पीने की सुविधा दी जाएगी। एयरपोर्ट में जल्द ही बार खुलने जा रहा है। इसके साथ ही एयरपोर्ट परिसर में भी शराब की दुकान खोलने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट राज्य का पहला एयरपोर्ट होगा, जहां यात्रियों के लिए शराब पीने की व्यवस्था का इंतजाम किया जा रहा है।

कुत्ते की जान बचाने के लिए पलट दी स्कॉर्पियों, SI की दर्दनाक मौत


शराब की दुकान और बार दोनों की होगी व्यवस्था

यात्रियों की व्यवस्था के लिए आबकारी प्रशासन ने एयरपोर्ट अथारिटी से बार और शराब की दुकान खोलने के लिए व्यवस्थित जगह की मांग की है। इसमें रायपुर के एयरपोर्ट पर विदेशी शराब की दुकान और बार का निर्माण किया जाएगा। जगह मिलने के बाद इस दुकान के लिए भी लाइसेंस जारी होगा। इस लाइसेंस की सालाना फीस 12 लाख रुपए होगी।

मोबाइल चोरों का आतंक, यूपीआई के जरिए उड़ा रहे लाखों रुपए

बार खोलने के लिए शर्त

एयरपोर्ट पर बार खोलने के लिए लाइसेंस देने के साथ ही कई शर्तें भी रखीं गई हैं। लायसेंसधारी को विदेश शराब की खरीदी जिले की ऐसी विदेशी मदिरा दुकान से ही करने होगी जिसकी अनुमति जिला कलेक्टर द्वारा दी जाएगी। ग्राहक को विदेशी मदिरा का उपयोग उसी परिसर में ही करना होगा। इस परिसर में बाहरी व्यक्तियों यानी (ऐसे व्यक्ति जिन्हें हवाई यात्रा से राज्य से प्रस्थान करना है, कहीं बाहर देश या राज्य से आगमन करना है, एवं एयरपोर्ट के अधीन कार्यरत कर्मियों को छोड़कर) द्वारा मदिरापान नहीं किया जा सकेगा।

कर लो तैयारी ... महतारी वंदन योजना के फिर से भरे जाने वाले हैं फॉर्म

धान लगाई तो किसानों पर लगेगा भारी भरकम जुर्माना, धान के कटोरे में संकट

 

Raipur Airport News swami vivekanand airport raipur स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट छत्तीसगढ़ Raipur Airport रायपुर swami vivekanand airport