/sootr/media/media_files/2025/11/21/janjgir-champa-hotel-death-instagram-friend-sex-power-pill-case-the-sootr-2025-11-21-18-27-14.jpg)
Janjgir Champa. जांजगीर जिले के एक होटल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां अपनी इंस्टाग्राम फ्रेंड से मिलने आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि युवक ने यौन शक्ति (Sex Power) बढ़ाने वाली गोली खाई थी, जिसके प्रतिकूल प्रभावों के कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और युवक की मौत के असली कारणों का पता लगाने के लिए बिसरा रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जो मामले में निर्णायक साबित होगी।
इंस्टाग्राम दोस्ती, होटल में दुखद अंत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान जावलपुर निवासी कृशचंद देवांगन के रूप में हुई है। मृतक कृशचंद की दोस्ती बिर्रा की रहने वाली एक युवती से इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी। पुलिस के मुताबिक, दोनों पहले भी 2-3 बार मिल चुके थे। इस बार दोनों जांजगीर के कालिका होटल में रुके थे। संबंध बनाते समय ही युवक की हालत बिगड़ गई और उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें...
संबंध बनाने के लिए पत्नी मांगती 5 हजार रुपए, पति पर अटैक, पत्नी के खिलाफ थाने पहुंचा पति
सेक्स की गोलियां खाकर पति बना हैवान, सुहागरात में पत्नी की ले ली जान
पेट में मिलीं गोलियां, डॉक्टर को 'ओवरडोज' का संदेह
जांच में सामने आए शुरुआती तथ्य बेहद गंभीर हैं। डॉक्टरी जांच के दौरान युवक के पेट में कुछ टैबलेट्स (गोलियां) मिली हैं। डॉक्टरों ने प्राथमिक तौर पर यह आशंका जताई है कि युवक ने चरम सुख पाने के लिए यौन शक्तिवर्धक गोली का सेवन किया होगा। अनियंत्रित या अत्यधिक खुराक (ओवरडोज) के कारण उसके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा और उसकी मौत हो गई।
ऐसे समझें पूरा मामलाइंस्टाग्राम पर दोस्ती: जावलपुर निवासी कृशचंद देवांगन की दोस्ती बिर्रा की एक युवती से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हुई थी। होटल में मुलाकात: दोनों पहले भी मिल चुके थे और इस बार जांजगीर के कालिका होटल में रुके थे। संदिग्ध मौत का कारण: सेक्स के दौरान युवक की मौत मौत हो गई। डॉक्टरों ने प्राथमिक तौर पर सेक्स पावर की गोली के सेवन और उसके प्रतिकूल प्रभाव को मौत की वजह माना है। जांच के सबूत: डॉक्टरी जांच में युवक के पेट में कुछ टैबलेट्स (गोलियां) मिली हैं, जो शक्तिवर्धक गोली के सेवन की आशंका को बल देती हैं। आगे की कार्रवाई: पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मौत की असली वजह तथा गोली के प्रकार का पता लगाने के लिए टैबलेट्स को बिसरा (Viscera) जांच के लिए भेजा है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है। |
पुलिस जांच और बिसरा रिपोर्ट
चूंकि शॉर्ट पोस्टमार्टम (पीएम) रिपोर्ट से मौत की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है, पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने गोलियों के प्रकार और मौत के सटीक कारण का पता लगाने के लिए बिसरा (Viscera) को संरक्षित कर रायपुर की लैब में भेजा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना बिना किसी डॉक्टरी सलाह के शक्तिवर्धक या परफॉर्मेंस बढ़ाने वाली गोलियां लेने के गंभीर खतरों की ओर इशारा करती है। विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसी दवाएं, खासकर बिना प्रिस्क्रिप्शन के ली गई, ब्लड प्रेशर को गंभीर रूप से कम कर सकती हैं, जिससे हार्ट अटैक या ब्रेन में ब्लड सप्लाई रुकने जैसी जानलेवा स्थितियां बन सकती हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
एक्सप्रेस-वे पर यौन संबंध बनाने वाला भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ गिरफ्तार
प्रेमानंद महाराज ने 150 पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बना चुके भक्त को दिया मार्गदर्शन...
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us