/sootr/media/media_files/2025/10/21/janjgir-champa-kotmisonar-man-murder-diwali-night-the-sootr-2025-10-21-16-51-50.jpg)
Janjgir Champa.छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के कोटमीसोनार गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 20 अक्टूबर की रात 50 वर्षीय बालमुकुंद सोनी की घर के अंदर हत्या कर दी गई। उनका शव खून से लथपथ हालत में फर्श पर पड़ा मिला, जबकि पास के कमरे में उनकी मां सो रही थीं। यह वारदात अकलतरा थाना क्षेत्र की है।
पुलिस को मौके से धारदार हथियार के निशान मिले हैं, जिससे साफ है कि हत्यारा किसी धारदार वस्तु से हमला कर गया।
दिवाली की रात हुआ विवाद, अब मर्डर की गुत्थी
स्थानीय लोगों के अनुसार, दिवाली की रात मोहल्ले के कुछ लोग पटाखे फोड़ रहे थे। लगातार तेज आवाज से परेशान होकर बालमुकुंद ने उनसे थोड़ी दूरी पर पटाखे फोड़ने की बात कही, इसी को लेकर उनका झगड़ा भी हुआ था। अब पुलिस को शक है कि हत्या की यह वारदात इसी विवाद से जुड़ी हो सकती है (Janjgir Champa Murder)।
मां दूसरे कमरे में थी, बेटे की हत्या का पता सुबह चला
बालमुकुंद सोनी अविवाहित थे और अपनी बुजुर्ग मां के साथ रेलवे स्टेशन चौक के पास रहते थे। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त उनकी मां दूसरे कमरे में सो रही थीं। सुबह जब उन्होंने बेटे को आवाज दी तो कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा खोलकर देखा तो बालमुकुंद खून से लथपथ पड़े थे।
हत्या के बाद आरोपी फरार, पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी प्रदीप सोरी, अकलतरा थाना प्रभारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। FSL (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम को भी बुलाया गया है ताकि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा सकें। पुलिस का कहना है कि हत्या में एक से अधिक लोगों की संलिप्तता हो सकती है, और फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच चल रही है।
परिवार और गांव के लोगों से पूछताछ
पुलिस ने बालमुकुंद के पड़ोसियों और परिचितों से पूछताछ शुरू की है। साथ ही उनके भाइयों और नजदीकी रिश्तेदारों को भी बुलाया गया है ताकि यह पता चल सके कि हाल के दिनों में किसी से कोई पुराना विवाद तो नहीं था।
हत्या के पीछे का मकसद अभी रहस्य
दिवाली में हुई हत्या का कारण साफ नहीं हुआ है। पुलिस का मानना है कि पुराने विवाद या दिवाली की रात हुए झगड़े से जुड़ा कोई व्यक्ति इस वारदात में शामिल हो सकता है।