/sootr/media/media_files/2026/01/10/jashpur-dto-house-5-crore-theft-niece-and-boyfriend-arrested-2026-01-10-17-02-01.jpg)
NEWS IN SHORT
- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में DTO के घर से करीब 5 करोड़ की चोरी हुई है।
- चोरी की मास्टरमाइंड DTO की भतीजी मीनल निकुंज निकली, जिसने बॉयफ्रेंड और साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया।
- आरोपियों ने 15 लाख कैश और करीब 4 किलो सोना चोरी कर अय्याशी, आईफोन और महंगी कार खरीदी।
- पुलिस ने मीनल और उसके बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान को रांची के होटल से गिरफ्तार किया।
- सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
NEWS IN DETAIL
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां जिला परिवहन अधिकारी (DTO) के घर से करीब 5 करोड़ रूपए की चोरी की गई। इस हाई-प्रोफाइल चोरी की मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि DTO विजय कुमार की भतीजी मीनल निकुंज निकली। मीनल ने अपने बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान और अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
शिकायत दर्ज होते ही शुरू हुई जांच
घटना 6 दिसंबर 2025 की है, जब DTO की पत्नी सुषमा निकुंज ने नारायणपुर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनका पैतृक घर केराडीह में है, जहां दीवान में रखी अटैची से 15 लाख रुपए कैश, सोने के सिक्के, बिस्किट और जेवरात गायब मिले। चोरी गए माल की कुल कीमत करीब 5 करोड़ रुपए आंकी गई।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/10/jashpur-five-crore-robbery-2026-01-10-16-49-45.jpg)
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कुछ दिन पहले ही घर की साफ-सफाई के लिए मीनल निकुंज वहां आई थी। FIR दर्ज होने के बाद मीनल अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई। तकनीकी और मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को झारखंड की राजधानी रांची के एक होटल से गिरफ्तार किया।
चोरी के पैसों से अय्याशी
पूछताछ में मीनल ने स्वीकार किया कि चोरी की शुरुआत उसने आईफोन खरीदने की चाह में की थी। पहले 2 लाख, फिर बर्थडे पार्टी के लिए 3 लाख रुपए चुराए। जब किसी को भनक नहीं लगी, तो 20 मई 2025 को उसने पूरा सूटकेस ही चुरा लिया, जिसमें 15 लाख कैश और करीब 4 किलो सोना था।
चोरी के बाद आरोपी रायपुर पहुंचे, जहां विला बुक कर जमकर पार्टी की। बाद में राउरकेला (ओडिशा) में सोने के बिस्किट बेचकर पैसे बांटे गए। इसी रकम से 25 लाख रुपए की महंगी कार भी खरीदी गई। हालांकि बाद में करीब साढ़े तीन किलो सोना जशपुर के किराए के मकान से दोबारा चोरी हो गया।
ग्राफिक्स से समझें मामला
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/10/jashpur-dto-house-theft-2026-01-10-16-40-32.jpg)
Sootr Alert
- करीबी रिश्तेदारों द्वारा की गई चोरी के मामलों में विश्वास का दुरुपयोग सबसे बड़ा कारण होता है।
- सोने के बिस्किट और कैश जैसी संपत्ति अक्सर पैतृक घरों में असुरक्षित तरीके से रखी जाती है।
- सोशल मीडिया से शुरू हुए रिश्ते कई बार अपराध की वजह भी बन जाते हैं।
आगे क्या
- पुलिस चोरी गए शेष सोने की बरामदगी के लिए जांच आगे बढ़ाएगी।
- राउरकेला में बेचे गए सोने की डिटेल खंगाली जाएगी।
- अन्य सहयोगियों की भूमिका की जांच की जाएगी।
- जब्त कैश, सोना, आईफोन और कार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
- मामले में चार्जशीट दाखिल कर ट्रायल की प्रक्रिया शुरू होगी।
निष्कर्ष
जशपुर का यह मामला सिर्फ चोरी नहीं, बल्कि लालच, रिश्तों में विश्वासघात और ऐशो-आराम की चाह का नतीजा है। DTO के घर हुई 5 करोड़ की चोरी ने यह साफ कर दिया कि अपराधी कोई भी हो सकता है, चाहे वह परिवार का ही सदस्य क्यों न हो। फिलहाल सभी आरोपी जेल में हैं और पुलिस मामले की हर कड़ी को जोड़ने में जुटी हुई है।
ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर में हुई 1 करोड़ की चोरी के आरोपी का खुलासा, 600 सीसीटीवी की जांच से मिला सुराग
GST में 15 करोड़ की चोरी के आरोप में दो उद्योगपति गिरफ्तार, जेल भेजा
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us