इंदौर में हुई 1 करोड़ की चोरी के आरोपी का खुलासा, 600 सीसीटीवी की जांच से मिला सुराग

इंदौर के विजयनगर थाना एरिया में जून माह में हुई एक करोड़ की चोरी का खुलासा हुआ है। पुलिस ने चुराए गए माल के साथ आरोपी को पकड़ लिया, जिसके पास नकदी और जेवर भी बरामद हुए। आरोपी को अमरावती से गिरफ्तार किया गया।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-1-crore-theft

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर के विजयनगर थाना एरिया में जून माह में हुई एक करोड़ की चोरी का खुलासा हो गया है। पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद किया है। सााथ ही आरोपी के पास से नकदी और जेवर भी मिले हैं। वहीं आरोपी ने  जिस तरह से चोरी की वारदातों को अंजाम दिया और पुलिस से बचने के तरीके बताए उससे पुलिस भी चौंक गई। अमरावती से आरोपी गिरफ्तार किया गया है।

फरियादी के घर से यह चुराया था

डीसीपी कुमार प्रतीक ने बताया कि जून माह में पियूष ग्रोवर के घर में चोरी हुई थी। अज्ञात चोरों ने 550 ग्राम सोने के जेवर और 31.50 लाख रुपए नकद चुराए थे।

ये भी पढ़ें...इंदौर के MY में चूहा कांड पर बवाल: डीन, सुपरिटेंडेंट को हटाने की मांग पर जयस का रातभर धरना

600 सीसीटीवी खंगाल पुलिस पहुंची

फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामले जांच शुरू की और घटनास्थल के आसपास के 600 से अधिक सीसीटीवी कमरे के फुटेज खंगाले। जिसमें घटना के वक्त एक ही आरोपी सीसीटीवी में कैद हुआ । साइबर सेल एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर लगातार पुलिस ने प्रयास किया जिसके आधार पर आरोपी विजेंद्र उर्फ बंटू उर्फ सुरेश जांगिड़ निवासी भीड़ावास जिला हरियाणा को गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें...इंदौर में आज नो कार डे: हाईकोर्ट जस्टिस विवेक रूसिया पैदल पहुंचे दफ्तर, कलेक्टर ई–स्कूटर से गए ऑफिस

आरोपी रखता था ऐसी सावधानी

आरोपी चोरी की वरदात को अकेले ही अंजाम देता था ताकि पकड़ा ना जा सके। आरोपी का का कहना है कि साथी के साथ जल्दी पकड़ाने का खतरा रहता है इसलिए वह अकेले ही घटना को अंजाम देता था। मोबाइल का उपयोग बिल्कुल भी नहीं करता था वह बस से सफर करता था और पैदल घूम कर पहले रेकी कर लेता था। यह कहीं कमरा लेकर भी नहीं रहता था बस में ही सो जाता था। उसके बाद रात में जाकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। फिलहाल आरोपी से लगातार अन्य घटनाओं के बारे में भी पूछताछ जारी है। 

ये भी पढ़ें...इंदौर मेट्रो: शुरूआत के 7 दिन में ही डेढ़ लाख लोगों ने की थी यात्रा, अब 20 दिन में 5 हजार भी नहीं हुए

5 पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी

👉जून माह में इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र में पियूष ग्रोवर के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की थी। इसमें 550 ग्राम सोने के जेवर और 31.5 लाख रुपए नकद चुराए गए थे।
👉आरोपी के पास से 550 ग्राम सोना, 5 लाख नकद, और चोरी से खरीदी गई एक कार सहित कुल 1 करोड़ रुपए से अधिक का माल बरामद हुआ।
👉पुलिस ने 600 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक ही आरोपी की पहचान हुई। साइबर सेल और मुखबिर की मदद से पुलिस ने आरोपी विजेंद्र उर्फ बंटू उर्फ सुरेश जांगिड़ को अमरावती से गिरफ्तार किया।
👉 आरोपी चोरी अकेले ही करता था ताकि पकड़ में न आए। वह मोबाइल का उपयोग नहीं करता था, बस से सफर करता और पैदल ही रेकी कर चोरी करता था। 
👉आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने ग्वालियर, हरियाणा, जयपुर, दिल्ली समेत अन्य जिलों में 31 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।

ये भी पढ़ें...मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में पहली बार एक साथ 10 स्पेशल बेंच, 4.80 लाख लंबित मामलों की सुनवाई होगी तेज

आरोपी ने तीन जिलों में की चोरी

पूछताछ में आरोपी ने तीन जिलों में चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पकड़े गए आरोपी  से 550 ग्राम सोना, नगद 5 लाख और चोरी के रुपए से खरीदी एक कार कुल एक करोड रुपए से अधिक का माल बरामद किया है।  वही पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अलग-अलग जिलों में कुल 31 चोरी की वारदात को अंजाम दिया है जिसमें ग्वालियर, हरियाणा, जयपुर, , दिल्ली व अन्य जिलों में घटना करना स्वीकार की है।

सीसीटीवी फुटेज आरोपी गिरफ्तार विजयनगर थाना मध्यप्रदेश इंदौर
Advertisment