GST में 15 करोड़ की चोरी के आरोप में दो उद्योगपति गिरफ्तार, जेल भेजा

जीएसटी में 15 करोड़ की टैक्स चोरी के आरोप में इंदौर के दो उद्योगपति, कार्तिक अग्रवाल और शील पांचाल गिरफ्तार, कोर्ट ने जेल भेजा। जानें क्या है पूरा मामला इस लेख में...

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
2 buisness men arrested in indore 1

2 buisness men arrested in indore 1

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर- सेंट्रल जीएसटी (CGST) में सामने आई 15 करोड़ की टैक्स चोरी के मामले में विभाग ने दो उद्योगपतियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को जिला कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों की जमानत याचिका खारिज करते हुए जेल भेज दिया गया है।

MIC मेंबर जीतू यादव के समर्थकों की गुंडागर्दी पर सिंधी समाज का बंद, खतरे में कुर्सी

इन्हें भेजा गया जेल

नेमावर रोड स्थित पायरोल फ्यूल इंडस्ट्रीज के सीईओ कार्तिक अग्रवाल और एमडी शील पांचाल के सेंट्रल जीएसटी ने 15 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी में गिरफ्तार किया है। दोनों को नोटिस देकर विभाग बुलाय गया और वहां गिरफ्तारी की गई। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें दस दिन के लिए जेल भेज दिया गया है।

नगर निगम टीम पर सौ लोगों का हमला, पुलिस को 12 घंटे में 3 ही नामजद मिले

इस तरह की गई टैक्स चोरी

सेंट्रल जीएसटी ने इन कंपनी पर सोमवार को छापा मारा था। इसमें जांच में आया कि यह कंपनी पेट्रोलियम आधारित प्रोडक्ट्स और डामर का प्रोडक्शन करती है और कई कंपनियों, ठेकेदारों को इसकी बिक्री करती है। इस कंपनी के रिटर्न में इनपुट टैक्स क्रेडिट में कई विसंगतियां (inconsistencies) थी। जांच में सामने आया कि कंपनी ने बोगस बिलों के साथ ही कई फर्जी फर्म के साथ लेन-देन दिखाया है और इसके जरिए गलत इनपुट टैक्स क्रेडिट लिया है। जांच में प्रिवेंटिव विंग को इसके दस्तावेज मिले हैं। पांच करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी में जीएसटी में गिरफ्तारी के प्रावधान है। इसी के तहत गिरफ्तारी की गई है।

यह भी पढ़ें- BJP ने पार्षद कमलेश कालरा और MIC मेंबर जीतू यादव को थमाया नोटिस

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

मध्य प्रदेश इंदौर न्यूज MP News टैक्स चोरी सेंट्रल जीएसटी इंदौर tax evasion in indore मध्य प्रदेश समाचार