/sootr/media/media_files/2024/12/12/50s87ruaWTCMsB9heZt5.jpg)
Jawans killed 7 Naxals In Abhujmad : गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले जवानों ने बड़ी कार्रवाई की है। नक्सलियों ने दस दिन के अंदर ही 6 बेगुनाहों की जान ली थी। इसके बदले में सुरक्षाबलों की टीम ने 7 आतंकियों को मार गिराया। बस्तर के अबूझमाड़ के रेकावाया इलाके में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है। गोलीबारी की कार्रवाई में जवानों ने हथियार समेत मारे गए नक्सलियों के शव भी बरामद किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मारे जाने वाले आतंकियों की संख्या अभी बढ़ सकती है। रेकावाया के जंगल में दोनों ओर से धुआंधार फायरिंग जारी है।
चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई
चार जिले में जवानों ने नक्सलियों को घेरा
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है। अभी भी दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। चार जिले के एक हजार से ज्यादा जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है। इनमें नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिले की DRG, STF और CRPF की टीम शामिल है। बता दें कि 1 जनवरी से अब तक 215 नक्सली मारे गए हैं।
पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी
15 दिसंबर को शाह बस्तर दौरे पर
15 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर के दौरे पर रहेंगे। शाह के बस्तर दौरे से पहले फोर्स एक्टिव हो गई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि माड़ इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर करीब 1 हजार से ज्यादा जवानों को ऑपरेशन के लिए निकाला गया था।
रिलायंस स्मार्ट बाजार पर जुर्माना,खरीदारी करते समय आप भी ये जरूर देखें
FAQ
महादेव सट्टा एप प्रमोटर्स ने दुबई में प्रदीप मिश्रा पर बरसाए फूल,VIDEO