नक्सलियों ने 6 बेगुनाहों को मारा,बदले में जवानों ने 7 आतंकी मार गिराए

गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले जवानों ने बड़ी कार्रवाई की है। नक्सलियों ने दस दिन के अंदर ही 6 बेगुनाहों की जान ली थी। इसके बदले में सुरक्षाबलों की टीम ने 7 आतंकियों को मार गिराया।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
jawans killed 7 naxals in Abujhmad before home minister amit shah visit
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Jawans killed 7 Naxals In Abhujmad : गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले जवानों ने बड़ी कार्रवाई की है। नक्सलियों ने दस दिन के अंदर ही 6 बेगुनाहों की जान ली थी। इसके बदले में सुरक्षाबलों की टीम ने 7 आतंकियों को मार गिराया। बस्तर के अबूझमाड़ के रेकावाया इलाके में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है। गोलीबारी की कार्रवाई में जवानों ने हथियार समेत मारे गए नक्सलियों के शव भी बरामद किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मारे जाने वाले आतंकियों की संख्या अभी बढ़ सकती है।  रेकावाया के जंगल में दोनों ओर से धुआंधार फायरिंग जारी है।

चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई

चार जिले में जवानों ने नक्सलियों को घेरा

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है। अभी भी दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। चार जिले के एक हजार से ज्यादा जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है। इनमें नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिले की DRG, STF और CRPF की टीम शामिल है। बता दें कि 1 जनवरी से अब तक 215 नक्सली मारे गए हैं।

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

15 दिसंबर को शाह बस्तर दौरे पर

15 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर के दौरे पर रहेंगे। शाह के बस्तर दौरे से पहले फोर्स एक्टिव हो गई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि माड़ इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर करीब 1 हजार से ज्यादा जवानों को ऑपरेशन के लिए निकाला गया था।

रिलायंस स्मार्ट बाजार पर जुर्माना,खरीदारी करते समय आप भी ये जरूर देखें

FAQ

अबूझमाड़ के रेकावाया इलाके में सुरक्षाबलों ने क्या कार्रवाई की है?
अबूझमाड़ के रेकावाया इलाके में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 नक्सलियों को मार गिराया। जवानों ने मारे गए नक्सलियों के शवों के साथ हथियार भी बरामद किए हैं।
इस ऑपरेशन में कौन-कौन सी फोर्स शामिल है?
इस ऑपरेशन में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिले की DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड), STF (स्पेशल टास्क फोर्स) और CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की टीम शामिल है। इसमें 1,000 से ज्यादा जवान भाग ले रहे हैं।
गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले यह ऑपरेशन क्यों शुरू किया गया?
गृहमंत्री अमित शाह के 15 दिसंबर को बस्तर दौरे से पहले पुलिस को जानकारी मिली थी कि माड़ इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर फोर्स ने यह ऑपरेशन शुरू किया और नक्सलियों को घेर लिया।

महादेव सट्टा एप प्रमोटर्स ने दुबई में प्रदीप मिश्रा पर बरसाए फूल,VIDEO

Home Minister Amit Shah Amit Shah Chhattisgarh visit amit shah CG Naxal Attack Naxal attack in CG Chhattisgarh Naxal News Home Minister Amit Shah Chhattisgarh visit CG Naxal News bastar naxal news chhattisgarh naxal attack news Amit Shah Chhattisgarh tour naxal attack ​​​​​​​Chhattisgarh Naxal attack