/sootr/media/media_files/2025/08/28/jk-lakshmi-cement-penalty-9-crore-ahivara-municipality-the-sootr-2025-08-28-15-42-07.jpg)
JK Lakshmi Cement Penalty: छत्तीसगढ़ के अहिवारा नगर पालिका ने जेके लक्ष्मी सीमेंट प्लांट पर बड़ी कार्रवाई की है। संपत्ति कर जमा नहीं करने और अवैध निर्माण की जानकारी छुपाने पर कंपनी पर ₹9.12 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर की गई जांच के बाद सामने आई।
हाईकोर्ट के आदेश पर हुई जांच
हाईकोर्ट के निर्देश पर नगर पालिका द्वारा जेके लक्ष्मी सीमेंट संयंत्र की संपत्ति की जांच की गई। इस दौरान यह सामने आया कि कंपनी ने करीब 1.90 लाख स्क्वायर फीट निर्माण की जानकारी नगर पालिका को नहीं दी थी। इसे नियमों का उल्लंघन माना गया और पालिका ने भारी भरकम पेनाल्टी लगाने का निर्णय लिया।
जुर्माने की राशि जमा करने का आदेश
नगर पालिका ने कंपनी को आदेश दिया है कि वह निर्धारित समयावधि में ₹9.12 करोड़ पेनाल्टी की राशि जमा करे। यदि समय पर जुर्माना नहीं भरा गया, तो आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भवन अनुज्ञा और दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश
कंपनी को यह भी आदेश दिया गया है कि 15 दिनों के अंदर भवन अनुज्ञा प्राप्त करने के लिए नगर पालिका अंतर्गत बने सभी भवनों व संरचनाओं का विवरण दे, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग से अनुमोदित अभिन्यास की प्रतियां (4 कॉपी) प्रस्तुत करे, सभी आवश्यक दस्तावेज और कर राशि नियमानुसार जमा करे।
अवैध निर्माण पर नियम लागू
नगर पालिका ने साफ कहा है कि यदि दस्तावेज और रेखांक प्रस्तुत किए जाते हैं, तो नियमों के तहत अवैध भवनों को 187 (क) के प्रावधानों के अंतर्गत निर्माण की अनुमति दी जा सकती है। इसके लिए कंपनी को नियमानुसार कर और शुल्क चुकाना होगा।
ये खबर भी पढ़ें... CG Job News: छत्तीसगढ़ वन विभाग में निकली भर्ती, फटाफट करें आवेदन
जेके लक्ष्मी सीमेंट पर कार्रवाई की मुख्य बातें
|
आगे की कार्रवाई तय
कंपनी को यह सभी प्रक्रियाएं पूरी करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। यदि तय समय में आदेशों का पालन नहीं किया गया, तो नगर पालिका आगे की कड़ी कार्रवाई करेगी।
यह मामला न सिर्फ संपत्ति कर वसूली से जुड़ा है, बल्कि नगर पालिका द्वारा अवैध निर्माण और पारदर्शिता की अनदेखी पर सख्ती से कार्रवाई करने का बड़ा उदाहरण भी है।
ये खबर भी पढ़ें... जांजगीर-चांपा में 1.62 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧