जज सुषमा सावंत को छग शासन में मिली प्रतिनियुक्ति, बनाई गईं विधि विभाग की प्रमुख सचिव

छत्तीसगढ़ सरकार ने राजनांदगांव जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुषमा सावंत को विधि और विधायी कार्य विभाग में प्रमुख सचिव के पद पर प्रतिनियुक्त किया है। यह आदेश अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक के लिए जारी किया गया है।

author-image
VINAY VERMA
New Update
judge-sushma-savant
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

RAIPUR.छत्तीसगढ़ सरकार ने राजनांदगांव जज सुषमा सावंत को विधि एवं विधायी कार्य विभाग में प्रमुख सचिव के पद पर प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त किया है। यह आदेश राज्य शासन द्वारा अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक के लिए जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया है।

आगामी आदेश तक रहेगी नियुक्ति

आदेश के तहत सुप्रभा सावंत को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, राजनांदगांव की सेवाओं से अस्थायी रूप से प्रधान सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, विधि एवं विधायी कार्य विभाग में नियुक्त किया गया है। राज्य शासन के आदेशानुसार, सुप्रभा सावंत को कार्यभार ग्रहण करने से आगामी आदेश तक प्रतिनियुक्ति पर यह पदभार दिया गया है। इस नियुक्ति का उद्देश्य विधि एवं विधायी कार्य विभाग के संचालन को सुदृढ़ करना और विभागीय कार्यों में कुशल नेतृत्व सुनिश्चित करना बताया गया है।

ये भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ के बस्तर-अबूझमाड़ को महाराष्ट्र से जोड़ेगा नेशनल हाईवे 130-डी, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को मिलेगा नया जीवन

ये भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ में धान खरीदी पंजीकरण की तारीख बढ़ी: किसान अब 31 अक्टूबर तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

ये भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ का डिजिटल दौर; सेमीकंडक्टर यूनिट और डेटा सेंटर पार्क से खुलेंगे समृद्धि के द्वार, नवा रायपुर को मिलेगी वैश्विक पहचान

ये भी पढ़ें...हिंसा के अंधियारे से निकलकर विकास की रोशनी की ओर बढ़ रहा छत्तीसगढ़, बस्तर में अब विकास की बयार

अनुभव के कारण सक्षम माना

सुप्रभा सावंत का अनुभव जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद में रहा है, जिससे उन्हें इस नई जिम्मेदारी के लिए सक्षम माना जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन ने यह स्पष्ट किया है कि यह नियुक्ति अस्थायी है और आगामी आदेश तक जारी रहेगी।

छत्तीसगढ़ सरकार छत्तीसगढ़ जज सुषमा सावंत जिला एवं सत्र न्यायाधीश Raipur
Advertisment