अपराध के मामले में न्यायधानी की रफ्तार तेज़, 60 लाख की ठगी, लूट और नशे का पर्दाफाश

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर अब केवल न्यायिक मामलों में ही नहीं, बल्कि अपराध के मामलों में भी राजधानी रायपुर को पीछे छोड़ती नजर आ रही है।

author-image
Harrison Masih
New Update
judicial capital crime 60 lakh fraud robbery drug racket chattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर अब केवल न्यायिक मामलों में ही नहीं, बल्कि अपराध के मामलों में भी राजधानी रायपुर को पीछे छोड़ती नजर आ रही है। बीते दिन सामने आई 60 लाख की ऑनलाइन ठगी, गन्ना व्यापारी से लूट, और नशीले पदार्थ की तस्करी जैसी बड़ी वारदातों ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये खबर भी पढ़ें... 10वीं पास छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप, बढ़ाई गई आवेदन की तारीख

महिला से 60 लाख की ऑनलाइन ठगी

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को शेयर मार्केट में मोटे मुनाफे का झांसा देकर 59.88 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने महिला से संपर्क कर उसे शेयर ट्रेडिंग ऐप में निवेश करने को कहा और धीरे-धीरे लाखों रुपये की रकम ट्रांसफर करवा ली।ठगी की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस ने संबंधित मोबाइल नंबर धारकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें... 50 किमी में 100 करोड़ तो 9 किमी सड़क में बांट दिए 250 करोड़, बड़ी मछलियां गिरफ्त से बाहर

व्यापारी से दिनदहाड़े लूट

13 मई को सेमरताल निवासी गन्ना व्यापारी विकास साहू और उसके साथी गोपी साहू से कोनी क्षेत्र में दिनदहाड़े 25 हजार रुपये नगद और मोबाइल की लूट हुई थी। कोनी पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथ उसके तीन नाबालिग साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। लूट की वारदात उस समय हुई जब व्यापारी वसूली कर वापस घर लौट रहे थे और रास्ते में बाइक सवार चारों बदमाशों ने हमला कर लूट को अंजाम दिया।

ये खबर भी पढ़ें... सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसा छत्तीसगढ़ का युवक

झारखंड से पकड़ा गया नशे का सौदागर

सरकंडा थाना पुलिस ने ऊर्जा पार्क, राजकिशोर नगर में नशीला पदार्थ बेचने के मामले में फरार चल रहे आरोपी रितुराज सिंह को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इस मामले में एक नाबालिग और एक अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 10725 रुपये कीमत की 55 नग प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की थी, जो नशे के लिए बेची जा रही थी।

बढ़ते अपराधों ने बढ़ाई चिंता

इन सभी घटनाओं ने यह साबित कर दिया है कि बिलासपुर में आपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि न केवल राजधानी बल्कि न्यायधानी जैसे शहरों में भी अब पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था और खुफिया तंत्र को मजबूत करने की ज़रूरत है।

ये खबर भी पढ़ें... Weather Alert: गरज-चमक और बारिश के साथ तापमान में गिरावट, यलो अलर्ट जारी

capital | Crime | fraud | robbery | caught in a drug case | Bilaspur | chattisgarh | अपराध के मामले

छत्तीसगढ़ बिलासपुर लूट ठगी अपराध के मामले chattisgarh Bilaspur caught in a drug case robbery fraud Crime capital