मठाधीश बनने किन्नर तपस्या ने पानी की तरह पैसा बहाकर अपनी ही गुरु को...

Kajal Kinnar Murder Case : मुंबई, महाराष्ट्र से आई तपस्या किन्नर ने अपनी साथी निशा किन्नर के साथ मर्डर का पूरा प्लान बनाया और गणेश उत्सव के दौरान सुपारी किलर को रकम हैंडओवर कर दी।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Kajal Kinnar Murder Case Raipur the sootr

Symbolic Image।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Kajal Kinnar Murder Case : रायपुर की काजल किन्नर मर्डर केस का खुलासा हो गया है। काजल का शव छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले की एक पत्थर खदान में मिला था। शव के पास से 500-500 रुपए की तीन गड्डियां भी मिली थीं। पुलिस को जांच में पता चला है कि  काजल किन्नर की हत्या गद्दी हथियाने के इरादे से की गई है। इस काम के लिए 12 लाख रुपए में उसकी सुपारी दी गई थी। 

रायपुर से सीधे दिल्ली के लिए बनेगी सड़क, जानिए रुट की डिटेल्स

CG PSC Scam में भूपेश बघेल के खास पूर्व IAS टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार

सभी किन्नर जोरा रायपुर में एक साथ रहते थे

आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि सभी किन्नर जोरा रायपुर में एक साथ रहते थे। इसमें आरोपी तपस्या किन्नर, मुंबई महाराष्ट्र से आकर रह रही थी। मृतका काजल रायपुर की ही रहने वाली थी। हत्या की मुख्य वजह ये है कि आरोपी तपस्या किन्नर मठ की प्रमुख बनना चाहती थी। इसलिए काजल को रास्ते से हटाने के लिए उसके द्वारा पूरी प्लानिंग की गई। तपस्या ने निशा श्रीवास के सांथ मिलकर काजल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 

अब इन लोगों को भी देना होगा 18% GST... लागू हुआ नया नियम

पति-पत्नी, बेटा-बेटी... जोड़ियों में अफसर बना रहे थे टामन, देखें चेहरे

खदान कादो दिन पहले किया था निरीक्षण 

सितंबर महीने में गणेश उत्सव के दौरान काजल की हत्त्या करने की नीयत से तपस्या किन्नर ने कुल 12 लाख रुपए इकट्ठा किए। यह रकम उसने कर निशा श्रीवास को दी। निशा ने यह पैसे अपने ड्राइवर हिमांशु बंजारे को दिए। हिमांशु ने 6 लाख रुपए एक सुपारी किलर को दे दिए। बाद में उन्हें पता चला कि वह सुपारी किलर किसी अन्य मामले में जेल चला गया है।

 इसी बीच काजल की हत्या करने के लिए दो अन्य सुपारी किलर अंकुश और कुलदीप से सौदा किया गया । इसी बीच घटना के 2 दिन पहले निशा श्रीवास अपने ड्राइवर हिमांशु बंजारे के साथ घटना स्थल ग्राम ढाबाडीह के पास पत्थर खदान को देखने भी आई थी। मौके का चयन करने के बाद ये लोग काजल को घुमाने के बहाने लाए और मौत के घाट उतार दिया।

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News cg news in hindi बलौदा बाजार क्राइम किन्नर मठाधीश cg news update cg news hindi बलौदा बाजार cg news today