Kanker District Road Accident : कांकेर जिले से रोड एक्सीडेंट की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के भानुप्रतापपुर के अंतागढ़ रोड पर भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ है। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई है। तेज रफ्तार स्कॉर्पिओ ने दो बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।
छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में नए थाने खोल रही साय सरकार, देखें जगह के नाम
स्कॉर्पिओ की टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में तीन युवक और दो युवतियों की मौत हुई है। ये सभी कॉलेज के छात्र बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
DGP के लिए भेजे नाम दिल्ली ने लौटाए , इस IPS का नाम न जोड़ने पर सवाल
दोस्त के साथ लैलूंगा घूमने आई युवती की मौत
छत्तीसगढ़ के ही रायगढ़ जिला में भी एक सड़क दुर्घटना हुई। इसमें पत्थलगांव क्षेत्र से लैलूंगा घूमने आए युवक-युवती तेज रफ्तार KTM बाइक सहित रोड किनारे सूचना बोर्ड से टकरा गए। इससे युवती की मौत हो गई और युवक घायल हो गया। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
खूंखार नक्सली नेता की याद में बने 64 फीट के स्मारक को फोर्स ने उड़ाया
जानकारी के अनुसार पत्थलगांव क्षेत्र के चिडरापारा में रहने वाली मोनिका लकड़ा (18) गुरुवार को अपने दोस्त प्रीतम केरकेट्टा (21) के साथ केटीएम बाइक पर सवार होकर लैलूंगा की ओर घूमने आए थे। दोपहर में दोनों वापस घर जा रहे थे।
RSS के 100 साल पूरे... मोहन भागवत रायपुर में मनाएंगे बड़ा जश्न
इसी दौरान सलखिया गांव के पास मेन रोड पर सामने से आ रही ट्रक के कारण धूल उड़ने से प्रीतम को सामने कुछ नजर नहीं आया और तेज रफ्तार केटीएम बाइक सहित दोनों सड़क किनारे लगे लोहे के सूचना बोर्ड से टकरा गए। हादसे में युवती की मौत हो गई और युवक घायल हो गया