बीजापुर के CRPF जवान ने रचा इतिहास, KBC 17 में जीते 1 करोड़ रूपए

कौन बनेगा करोड़पति 17 को दूसरा करोड़पति मिल गया है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तैनात CRPF इंस्पेक्टर बिप्लव बिस्वास ने 1 करोड़ का सवाल चंद सेकेंड में सही जवाब देकर जीत लिया। उनकी तेज सोच और आत्मविश्वास ने अमिताभ बच्चन समेत सभी को हैरान कर दिया।

author-image
Harrison Masih
New Update
kbc 17
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bijapur/Ranchi. महानायक अमिताभ बच्चन का लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17’ अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इसी बीच शो को दूसरा करोड़पति मिल गया है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तैनात CRPF इंस्पेक्टर बिप्लव बिस्वास ने 1 करोड़ रूपए के सवाल का सही जवाब देकर इतिहास रच दिया।

CRPF इंस्पेक्टर, छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तैनात

बिप्लव बिस्वास सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर हैं और वर्तमान में छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पोस्टेड हैं। शो के दौरान उन्होंने न सिर्फ अपनी बुद्धिमत्ता दिखाई, बल्कि सुरक्षाबलों के संघर्ष, जंगलों में ड्यूटी और अपने साथियों के बलिदानों का भावुक जिक्र भी किया। बिप्लव मूल रूप से रांची के निवासी हैं।

ये खबरें भी पढ़ें... 

पहले हफ्ते में ही KBC 17 को मिला पहला करोड़पति, 7 करोड़ के सवाल की ओर टिकीं नजरें!

कल KBC 17 होगा खास, हॉटसीट पर दिखेंगी ऑपरेशन सिंदूर की महिला ऑफिसर्स, प्रोमो हुआ वायरल

5 पॉइंट्स में समझें पूरी खबर 

CRPF Inspector Biplab Biswas

KBC 17 को दूसरा करोड़पति मिला, CRPF इंस्पेक्टर बिप्लव बिस्वास ने जीते 1 करोड़

बिप्लव रांची के निवासी हैं और छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तैनात हैं

1 करोड़ का सवाल उन्होंने चंद सेकेंड में बिना लाइफलाइन के हल किया

सवाल था स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी लाने वाले जहाज का नाम, सही जवाब ‘इसेयर’

अमिताभ बच्चन ने बिप्लव को परिवार सहित डिनर पर आमंत्रित किया

हॉटसीट तक का सफर

फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतकर बिप्लव हॉटसीट पर पहुंचे। उन्होंने शो की शुरुआत में अमिताभ बच्चन से गले मिलने की इच्छा जताई, जिसे बिग बी ने खुशी-खुशी पूरा किया। बिप्लव ने बताया कि कैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में जंगलों के बीच ड्यूटी करते हुए वे और उनके साथी सर्वाइव करते हैं।

बिना घबराए सवालों के जवाब

गेम शुरू होते ही बिप्लव ने 5 लाख रूपए तक के सभी सवाल बिना किसी लाइफलाइन के सही जवाब दिए। 12.50 लाख के सवाल पर उन्होंने ऑडियंस पोल का इस्तेमाल किया।

25 लाख के सवाल के लिए संकेतसूचक लाइफलाइन ली। 50 लाख के सवाल पर उन्होंने 50-50 लाइफलाइन का सहारा लिया।

1 करोड़ का सवाल और सेकेंडों में जवाब

इसके बाद आया सबसे बड़ा और रोमांचक पल—1 करोड़ रूपए का सवाल। सवाल सुनते ही बिप्लव ने कहा, “मैं किसी का समय बर्बाद नहीं करना चाहता।” उन्होंने बिना किसी लाइफलाइन के ऑप्शन D चुना, जो बिल्कुल सही निकला। 

KBC 17 में चंद सेकेंडों में जवाब देकर 1 करोड़ जीतने पर अमिताभ बच्चन और दर्शक दंग रह गए। इसके साथ ही बिप्लव को एक कार भी इनाम में मिली।

ये खबरें भी पढ़ें... 

KBC 17 में ज्योतिष कंटेस्टेंट ने खोली अमिताभ बच्चन की कुंडली, बताए चौंकाने वाले राज

फेसबुक पोस्ट से विवादों में घिर गईं KBC में 50 लाख जीतने वालीं MP की अफसर अमिता सिंह

जानिए क्या था 1 करोड़ का सवाल

सवाल:
स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को फ्रांस से अमेरिका ले जाने वाले जहाज का नाम क्या था?

सही जवाब:
‘इसेयर’ (Isère)

बिप्लव ने बताया कि उन्हें न सिर्फ जहाज का नाम बल्कि उसके स्टीयरमैन का नाम तक याद है।

अमिताभ बच्चन ने दिया खास न्योता

बिप्लव की गजब की याददाश्त, आत्मविश्वास और ज्ञान से प्रभावित होकर अमिताभ बच्चन ने उन्हें अपने परिवार के साथ घर पर डिनर के लिए आमंत्रित किया। यह पल शो के सबसे यादगार क्षणों में शामिल हो गया।

अमिताभ बच्चन Bijapur कौन बनेगा करोड़पति KBC 17 CRPF इंस्पेक्टर बिप्लव बिस्वास
Advertisment