/sootr/media/media_files/2025/12/22/khairagarh-caf-camp-firing-jawan-killed-partner-old-enmity-ghaghra-village-2025-12-22-13-26-31.jpg)
Khairagarh. छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में स्थित CAF (Chhattisgarh Armed Force) बटालियन कैंप से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। घाघरा गांव स्थित कैंप में एक जवान ने पुरानी रंजिश के चलते सोते समय अपने ही साथी जवान पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना गातापार थाना क्षेत्र की है।
मृतक की पहचान, आरोपी गिरफ्तार
इस फायरिंग में जान गंवाने वाले जवान की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी सोनवीर जाट के रूप में हुई है। वहीं, फायरिंग करने वाले आरोपी जवान का नाम अरविंद गौतम बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
घायल जवान को आनन-फानन में जिला मुख्यालय के सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल शव को अस्पताल की मॉर्चुरी में सुरक्षित रखा गया है। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
ये खबरें भी पढ़ें...
CAF के जवान का खूनी खेल, ससुराल पहुंचकर की ताबड़तोड़ फायरिंग, चाचा ससुर और साली की मौत
कैसे हुई वारदात?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार रात खाना खाने के बाद सभी जवान घाघरा गांव स्थित CAF बटालियन कैंप में सो रहे थे। इसी दौरान देर रात आरोपी जवान अरविंद गौतम ने अपनी सर्विस राइफल से सोनवीर जाट पर गोली चला दी।
गोली पहले जवान के हाथ को चीरती हुई गाल में जाकर फंस गई, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। फायरिंग की आवाज सुनते ही कैंप में हड़कंप मच गया। अन्य जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
गोली चलाने की वजह अभी साफ नहीं
फिलहाल गोली चलाने की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। शुरुआती जानकारी में पुरानी रंजिश की बात कही जा रही है, लेकिन पुलिस का कहना है कि घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।
वारदात के बाद कैंप और आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस, CAF के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।
ये खबरें भी पढ़ें...
कांग्रेस नेता के भतीजे ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या,एमपी में कर रहा था NEET की तैयारी
कटनी में भाजपा नेता नीलेश रजक की हत्या, बीच सड़क पर गोली मारकर भागे नकाबपोश बाइक सवार
4 दिन पहले भी BSF जवान ने की थी आत्महत्या
गौरतलब है कि चार दिन पहले नारायणपुर जिले में भी सुरक्षा बल से जुड़ी एक दुखद घटना सामने आई थी। यहां BSF जवान सचिन कुमार ने ड्यूटी के दौरान सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
मृतक जवान उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रहने वाले थे और नारायणपुर के होरादी सुरक्षा कैंप में आरक्षक के पद पर तैनात थे। आत्महत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। यह घटना सोनपुर थाना क्षेत्र की बताई गई है।
लगातार सामने आ रही घटनाएं चिंता का विषय
लगातार सुरक्षा बलों के कैंपों में हो रही ऐसी घटनाओं ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आंतरिक तनाव, मानसिक दबाव या आपसी विवाद — इन सभी पहलुओं पर अब प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की नजर है।
फिलहाल खैरागढ़ CAF कैंप गोलीकांड की जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले से जुड़े तथ्य सामने लाए जाएंगे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us