7.20 करोड़ का सोना,2000 का चालान... टीआई समेत 3 पुलिसकर्मी निलंबित,जानें पूरा मामला

खैरागढ़ के गातापार चेकिंग पॉइंट पर पुलिस ने 7.20 करोड़ का सोना पकड़ा, लेकिन मामले ने तब तूल पकड़ा जब पुलिसकर्मियों पर बड़ा खुलासा हुआ। जानें पूरा मामला...

author-image
Harrison Masih
New Update
khairagarh-gatapara-gold-seizure-3-police-suspended
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Khairagarh gold smuggling case:छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के गातापार पुलिस चेकिंग पॉइंट पर एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने शनिवार रात एक कार से 7 करोड़ 20 लाख रुपए मूल्य का करीब 10 किलो सोना जब्त किया, लेकिन मामला उजागर होने से पहले पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर कमीशन लेकर कार और सोना छोड़ दिया। 

इस गंभीर लापरवाही के बाद खैरागढ़ एसपी लक्ष्य शर्मा ने थाना प्रभारी (टीआई), एसआई और एक प्रधान आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें... विदेशी सोना तस्करी रैकेट पर ED की बड़ी कार्रवाई, 3.76 करोड़ की संपत्तियां अटैच

महाराष्ट्र से जंगल के रास्ते छत्तीसगढ़ पहुंचाया गया सोना

पुलिस जांच में पता चला कि यह सोना महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश होते हुए गातापार के जंगल मार्ग से छत्तीसगढ़ लाया जा रहा था। इसे रायपुर के एक व्यापारी तक पहुंचाने की योजना थी। कार को गातापार चेक पॉइंट पर पुलिस ने रोका और जांच के दौरान सीट से 10 किलो कच्चा सोना बरामद किया। कार में सवार लोगों के पास इस सोने से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।

ये खबर भी पढ़ें... इंदौर में सोना तस्करी के आरोप में मुंबई का व्यापारी गिरफ्तार, 7 किलो सोना पकड़ाया था

चेकिंग के दौरान हुआ ‘सेटलमेंट’

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने कार को लंबे समय तक रोके रखा और फिर उच्चाधिकारियों को सूचना दिए बिना मात्र 2 हजार रुपए का चालान काटकर गाड़ी छोड़ दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ स्थानीय व्यापारी भी मौके पर पहुंचे थे। इस पूरे प्रकरण में भारी भरकम लेन-देन की आशंका जताई जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें... रान्या राव सोना तस्करी मामले में भाजपा विधायक की आपत्तिजनक टिप्पणी से हंगामा

खैरागढ़ सोना तस्करी मामले की 5 मुख्य बातें:

  1. 7.20 करोड़ का सोना जब्त – गातापार पुलिस चेकिंग पॉइंट पर एक कार से लगभग 10 किलो सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 7 करोड़ 20 लाख रुपए बताई जा रही है।

  2. पुलिसकर्मियों पर रिश्वत के आरोप – कार में बैठे लोगों के पास सोने के दस्तावेज नहीं थे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर कमीशन लेकर केवल ₹2000 का चालान काटकर गाड़ी छोड़ दी।

  3. महाराष्ट्र से रायपुर तक तस्करी का रूट – जांच में पता चला कि सोना महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश होते हुए जंगल के रास्ते रायपुर ले जाया जा रहा था।

  4. 3 पुलिसकर्मी निलंबित – एसपी लक्ष्य शर्मा ने गातापार थाना प्रभारी आलोक साहू, एसआई नंदकिशोर वैष्णव और प्रधान आरक्षक तैजान ध्रुव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

  5. जांच में बड़े नेटवर्क की आशंका – विभागीय जांच शुरू हो गई है और पुलिस सोने की तस्करी से जुड़े बड़े नेटवर्क के खुलासे की संभावना जता रही है।

तीन पुलिसकर्मी निलंबित, जांच जारी

खैरागढ़ एसपी लक्ष्य शर्मा ने गातापार थाना प्रभारी आलोक साहू, एसआई नंदकिशोर वैष्णव और प्रधान आरक्षक तैजान ध्रुव को निलंबित कर दिया है। एसपी का कहना है कि मामले में विभागीय जांच शुरू कर दी गई है और कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें... बलरामपुर में अवैध वसूली करने वाले 6 पुलिसकर्मी निलंबित, SP ने की बड़ी कार्रवाई

बड़ा नेटवर्क होने की आशंका

पुलिस को शक है कि इस सोने की तस्करी में एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। जांच एजेंसियां इस बात की भी तहकीकात कर रही हैं कि बिना दस्तावेज इतने बड़े स्तर पर सोने की आवाजाही कैसे हो रही थी और पुलिसकर्मियों को इसके बदले कितनी रिश्वत दी गई।

FAQ

खैरागढ़ में कितने का सोना बरामद हुआ?
इस मामले में पुलिस ने गातापार चेकिंग पॉइंट से लगभग 10 किलो सोना बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 7.20 करोड़ रुपए है।
खैरागढ़ सोना तस्करी मामले में क्या कार्रवाई हुई?
एसपी लक्ष्य शर्मा ने गातापार थाना प्रभारी आलोक साहू, एसआई नंदकिशोर वैष्णव और प्रधान आरक्षक तैजान ध्रुव को रिश्वत के आरोप में निलंबित कर दिया है।
खैरागढ़ सोना तस्करी मामले में जांच की वर्तमान स्थिति क्या है?
मामले की विभागीय जांच जारी है। पुलिस तस्करी नेटवर्क और संभावित बड़े लेन-देन की गहन जांच कर रही है।आशंका है की पुलिसवाले भी इसमें शामिल हो सकतें है।
गातापार पुलिस चेकिंग पॉइंट खैरागढ़ 3 पुलिसकर्मी निलंबित खैरागढ़ सोना तस्करी Khairagarh gold smuggling case