सीएम मोहन यादव ने खंडवा में मृतक के परिजन को दिए 6-6 लाख के चेक, पटवारी बोले- एक करोड़ मिले मुआवजा

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। सीएम ने प्रत्येक परिवार को 6 लाख रुपये सहायता देने की घोषणा की।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
CM with victum

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुश्ताक मंसूरी@खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने और 11 लोगों की मौत हो गई थी। घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गांव का अलग-अलग दौरा कर मृतकों के परिजन से मुलाकात की।

पीड़ित परिवारों से मुलाकात के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाते हुए प्रत्येक मृतक के परिजन को छह-छह लाख सहायता राशि के चेक दिए। इस मौके पर सीएम यादव ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में सरकार आपके साथ खड़ी है। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार से पीड़ित परिवार को एक-एक करोड़ रुपए देने की मांग की।

बता दें कि खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र में प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक ट्रैक्टर-ट्राली घटिया सड़क के कारण तालाब में पलट गई थी। इस घटना में 3 बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई थी।

मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवारों से की बात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना स्थल का दौरा किया और जामली ग्राम के पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने एक-एक करके सभी शोकाकुल परिवारों से बात की और उन्हें इस दुख की घड़ी में मध्यप्रदेश सरकार के उनके साथ खड़े होने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट किया कि सरकार इस त्रासदी से प्रभावित लोगों की हरसंभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह खबरें भी पढ़ें...

खंडवा में दुर्गा विसर्जन के दौरान हादसाः ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिरी, 11 की मौत, पीएम-सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

खंडवा मस्जिद विवाद: बिहार के इमाम को रुकवाने पर दो पर एफआईआर, ओवैसी ने किया विरोध

सहायता राशि का वितरण

मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने मृतकों के परिजनों को ₹4 लाख की सहायता राशि के चेक सौंपे। यह राशि राज्य सरकार की ओर से तत्काल राहत के तौर पर प्रदान की गई है। इसके अलावा, उन्होंने घोषणा की कि गंभीर रूप से घायल लोगों को₹1 लाख और कम घायल लोगों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से भी मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा की गई है। इस प्रकार, मृतक के परिजनों को कुल ₹6 लाख की आर्थिक सहायता प्राप्त हो रही है।

सहायता का प्रकारराज्य सरकार की ओर से राशिप्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से राशिकुल सहायता राशि
मृतक के परिजन₹4,00,000₹2,00,000₹6,00,000
गंभीर घायल₹1,00,000-₹1,00,000 + PMNRF सहायता
कम घायल₹50,000₹50,000 (घायलों को)₹50,000 + PMNRF सहायता

मददगारों को भी मिलेगा सम्मान और ईनाम

हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीमें मौके पर पहुंचीं। लेकिन इससे पहले ही, स्थानीय ग्रामीणों ने मानवीयता का परिचय देते हुए तत्काल बचाव कार्य शुरू कर दिया था। इन ग्रामीणों ने बिना किसी देरी के तालाब में छलांग लगाई और कई लोगों को डूबने से बचाया।

बचाव दल और नागरिकों का सम्मान

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मौके पर उन स्थानीय नागरिकों और बचाव दल के सदस्यों के असाधारण साहस और त्वरित मदद करने वालों की सराहना की, जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाई।

उन्होंने घोषणा की कि इन बहादुर नागरिकों को 26 जनवरी के अवसर पर ₹51,000 की राशि और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान न केवल उनके प्रयासों को सम्मान देता है, बल्कि दूसरों को भी ऐसे संकट के समय आगे आने के लिए प्रेरित करता है। 

jeetu patwari
Photograph: (the sootr)

पटवारी बोले- मृतक परिवार को मिले एक करोड़ मुआवजा

खंडवा हादसा के बाद गांव पहुंचे मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी ग्रामीणों और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान वे उन परिवारों के बीच पहुंचे, जिनके परिवार के सदस्य या बच्चे इस हादसे का शिकार हुए; उन्होंने सरकार से प्रत्येक प्रभावित परिवार को एक-एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की मांग की।

यह खबरें भी पढ़ें...

मध्यप्रदेश के जंगल में मवेशी को बचाने बाघ से भिड़ा चरवाहा, बाघ को खोज रही टाइगर रिजर्व की टीम

मध्यप्रदेश के किसानों को मिलेगा मुआवजा : सीएम मोहन यादव आज खातों में डालेंगे 680 करोड़ रुपए

बदहाल सड़क पर उठाए सवाल

पीसीसी चीफ पटवारी ने गांव के दौरे के दौरान घटना स्थल का जायजा भी लिया। इस दौरान उन्होंने घटना का कारण तालाब किनारे की घटिया सड़क को बताया। उन्होंने कहा कि यहां के लोग सालों से सड़क मरम्मत की मांग कर रहे थे, लेकिन न तो अधिकारियों ने सुना न ही सरकार ने। अगर सड़क की हालत ठीक होती तो इतना बड़ा हादसा सामने नहीं आता।

उन्होंने कहा कि 11 लोगों की जान जाने के बाद सरकार सड़क बनवा रही है तो यह सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता है, उन्होंने इस घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की।

खंडवा हादसा मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी जीतू पटवारी मुख्यमंत्री मोहन यादव खंडवा मध्यप्रदेश
Advertisment