कोरबा में खूनी खेल: भाजपा नेता अक्षय गर्ग की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, काली कार से आए थे हमलावर

कोरबा जिले में मंगलवार सुबह भाजपा के सीनियर नेता अक्षय गर्ग की चाकू और कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। वारदात उस समय हुई जब वे केशलपुर गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही सड़क का निरीक्षण कर रहे थे। घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश है।

author-image
Harrison Masih
New Update
korba-bjp-leader-akshay-garg-murder-katghora the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Korba. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। कटघोरा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह भाजपा के वरिष्ठ नेता और ठेकेदार अक्षय गर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई। तीन नकाबपोश हमलावरों ने दिनदहाड़े उन पर चाकू और कुल्हाड़ी से हमला किया।

इस वारदात के बाद पूरे जिले में तनाव व्याप्त है और स्थानीय व्यापारियों ने 'कोरबा बंद' का आह्वान किया है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ के मजदूर की हत्या: केरल के मंत्री बोले- RSS कार्यकर्ताओं ने मारा; स्वास्थ्य मंत्री को जानकारी ही नहीं

वारदात की पूरी जानकारी

घटना मंगलवार सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच की है। अक्षय गर्ग केशलपुर गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत बन रही सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

अक्षय अभी साइट पर ही थे कि अचानक एक काले रंग की कार वहां रुकी। कार से उतरे 3 नकाबपोश हमलावरों ने अक्षय गर्ग को घेर लिया और कुल्हाड़ी व चाकू से ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए।

हमलावरों ने सिर, गर्दन, पेट और पीठ पर इतने गहरे वार किए कि अक्षय लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। वारदात के बाद आरोपी उसी काली कार में सवार होकर फरार हो गए। घटनास्थल पर खून ही खून बिखरा मिला।

कटघोरा के स्थानीय अस्पताल पहुंचने से पहले ही अधिक खून बहने के कारण उनकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें... कोरबा ट्रिपल मर्डर केस: पैसों के लालच में तीन की हत्या, कोरबा में तांत्रिक ने रची खौ़फनाक साजिश

ऐसे समझें पूरा मामला 

Korba BJP leader Murder

कोरबा के वरिष्ठ भाजपा नेता अक्षय गर्ग की 3 हमलावरों ने चाकू और कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।

वारदात उस वक्त हुई जब अक्षय केशलपुर गांव में सड़क निर्माण का निरीक्षण कर रहे थे; हमलावर काले रंग की कार से आए थे।

हमलावरों ने सिर, गर्दन और पेट पर इतने गहरे वार किए कि रास्ते में ही अक्षय ने दम तोड़ दिया।

हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा है, कोरबा के बाजार बंद कर दिए गए हैं।

पुलिस ने जिले भर में नाकेबंदी कर दी है और सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें... मुकेश चंद्राकर मर्डर केस: हाईकोर्ट ने ठुकराई मुख्य आरोपी की याचिका, सेप्टिक टैंक में मिला था पत्रकार का शव

कौन थे अक्षय गर्ग?

अक्षय गर्ग इलाके के एक रसूखदार व्यक्तित्व थे। वे पूर्व में जनपद सदस्य रह चुके थे। भाजपा के सक्रिय और वरिष्ठ नेता के रूप में उनकी पहचान थी। वे एक प्रतिष्ठित सड़क निर्माण ठेकेदार भी थे और क्षेत्र में उनका काफी दबदबा था।

अस्पताल में भीड़ और बाजार बंद

हत्या की खबर मिलते ही कटघोरा अस्पताल के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने अस्पताल और प्रमुख चौराहों पर भारी बल तैनात कर दिया है।

अक्षय गर्ग की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी हत्या के विरोध में स्थानीय दुकानदारों ने स्वतः स्फूर्त बंद का ऐलान कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें... भाजपा नेता की हत्या, परिजनों ने लिंक रोड पर शव रखकर लगाया जाम

आपसी रंजिश या राजनीतिक विवाद?

कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी स्वयं मामले की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस ने जांच के लिए अलग-अलग टीमें गठित की हैं। जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है और संदिग्ध काली कार की तलाश जारी है।

पुलिस पुरानी रंजिश, व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता और राजनीतिक एंगल से मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। फिलहाल आरोपियों की पहचान गुप्त रखी गई है।

korba कोरबा भाजपा नेता की हत्या Korba BJP leader Murder भाजपा नेता अक्षय गर्ग
Advertisment