/sootr/media/media_files/2025/11/17/kobra-foresh-guard-beeten-2025-11-17-16-34-41.jpg)
Photograph: (the sootr)
KORBA. कोरबा के जोगीपाली गांव में लकड़ी तस्करों ने 15 नवंबर को तीन वनकर्मियों से मारपीट की। यह घटना करतला वन परिक्षेत्र के मुड़धोवा पतरा क्षेत्र में हुई। वनकर्मी हाथियों की निगरानी ड्यूटी पर थे। लकड़ी तस्कर उन्हें बंधक बनाकर गांव ले गए और मारपीट की। गांव में मारपीट के बाद उनके मोबाइल छीन लिए गए।
हाथियों की निगरानी कर रहा था अमला
करतला वन परिक्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से 38 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा था। रामपुर के वनपाल चमरू सिंह कंवर और बीट गार्ड गजाधर सिंह राठिया को हाथियों की निगरानी ड्यूटी दी गई थी। 15 नवंबर की रात इन वनकर्मियों को जंगल से अवैध लकड़ी कटाई की सूचना मिली। सूचना के बाद यह लोग मौके पर पहुंचे थे।
जैसे ही वनकर्मियों ने जंगल से आ रहे एक ट्रैक्टर को रोका। उसमें साल की लकड़ी के तीन लट्ठे लदे हुए थे। ट्रैक्टर में जोगीपाली के मनाराम पटेल और अंकुश पटेल समेत 8-10 अन्य लोग सवार थे। जब वनकर्मियों ने ट्रैक्टर रोका तो तस्करों ने उनसे विवाद करना शुरू कर दिया। इसके बाद तस्करों ने बेरहमी से वनकर्मियों की पिटाई की। उनके मोबाइल लूट लिए और गाली-गलौज की।
यह खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ में बिजली दर को लेकर कांग्रेस करेगी बड़ा प्रदर्शन, सरकार को दिया 30 नवंबर का अल्टीमेटम
तस्करों ने जान से मारने की दी धमकी
तस्करों ने वनकर्मियों को जबरन अपने वाहन में बैठाया। साथ ही धमकी दी कि अगर वे वाहन से उतरे तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। तस्करों ने इन वनकर्मियों को जोगीपाली गांव ले जाकर वहां भी पीटा। वहां तस्करों ने अपने रिश्तेदारों और अन्य कुछ ग्रामीणों को भी बुला लिया। 20-25 लोगों ने मिलकर वनकर्मियों से मारपीट की।
एक वनकर्मी किसी तरह तस्करों के चंगुल से भागने में सफल हो गया। तस्करों ने उसका पीछा किया और उसे पकड़कर निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा।
कोरबा में वन रक्षकों से मारपीट की घटना को ऐसे समझें
कोरबा में लकड़ी तस्करों ने वनकर्मियों को बंधक बनाकर पीटा - 15 नवंबर को करतला वन परिक्षेत्र के जोगीपाली गांव में 8-10 तस्करों ने तीन वनकर्मियों को पकड़कर बेरहमी से मारा। तस्करों ने जान से मारने की धमकी दी - वनकर्मियों को जबरन गाड़ी में बैठाकर गांव ले गए और धमकी दी कि भागने पर जान से मार देंगे। मोबाइल लूटे और वर्दी फाड़ी - तस्करों ने वनकर्मियों के मोबाइल छीनकर लूट लिए और उनकी वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस में मामला दर्ज - घटना के बाद वनकर्मियों ने करतला थाने में शिकायत दर्ज कराई और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। डीएफओ ने सख्त कार्रवाई की मांग की - डीएफओ प्रेमलता यादव ने तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता बताई और एसपी को ज्ञापन देने की धमकी दी। |
पुलिस में मामला दर्ज, आरोपी फरार
इस पूरी घटना के बाद वनकर्मियों ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद करतला थाने में मामला दर्ज किया गया। जिला वन अधिकारी (DFO) प्रेमलता यादव ने मामले में खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि जल्द कार्रवाई नहीं की जाती, तो वे एसपी और वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर आंदोलन करेंगी।
यह खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ में प्राचार्य प्रमोशन फिर फंसा: 1400+ प्रिंसिपल्स की काउंसलिंग टली, DPI ने मांगा और समय
सख्त कार्रवाई की मांग
वनकर्मियों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। डीएफओ प्रेमलता यादव ने कहा कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। तस्करों को कड़ी सजा दिलवाना जरूरी है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202209/forestguards-441395.jpeg?VersionId=B22SE_vqVBmljz8GMNZi9SP__65htpyp)