/sootr/media/media_files/2025/11/12/korba-tehsildar-attack-case-6-youths-beat-two-officers-the-sootr-2025-11-12-16-54-44.jpg)
Korba. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मंगलवार देर रात 6 युवकों ने दो तहसीलदारों की जमकर पिटाई कर दी। घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर इलाके की है। बताया जा रहा है कि यह हमला पार्किंग विवाद से शुरू हुआ और कुछ ही मिनटों में खूनी झड़प में बदल गया।
हमले में हरदीबाजार तहसीलदार अभिजीत राजभानू और दीपका तहसीलदार अमित केरकेटा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
क्या हुआ था मंगलवार रात?
सूत्रों के मुताबिक, पटवारी त्रिलोक सोनवानी ने तहसीलदारों को बताया था कि आदर्श नगर स्थित रमेश जेंट्स ब्यूटी पार्लर (सैलून) में नस और हाथ-पैर दर्द के लिए अच्छी मालिश की जाती है। इसके बाद रात करीब 9 से 10 बजे के बीच, दोनों तहसीलदार अपनी-अपनी काली स्कॉर्पियो गाड़ियों से सैलून पहुंचे। इसी दौरान वहां कुछ नशे में धुत युवक आए और तहसीलदार अमित केरकेटा के ड्राइवर से पार्किंग को लेकर विवाद करने लगे।
विवाद बढ़ने पर दोनों तहसीलदार बाहर आए और युवकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन बात उलटी पड़ गई। युवकों ने गाली-गलौज के बाद दोनों अफसरों पर हाथापाई और लात-घूंसों से हमला कर दिया। हमले में तहसीलदार अभिजीत राजभानू के सिर में गहरी चोट आई, जबकि अमित केरकेटा की शर्ट खून से लाल हो गई।
अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
तहसीलदारों की पिटाई के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने दोनों अफसरों को निजी अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि दोनों की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन सिर और शरीर पर गहरी चोटें आई हैं।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज सिंह तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
इनमें शामिल हैं —
- पुनेश
- बबन
- डिंपल
- हितेश सारथी
मुख्य आरोपी हितेश सारथी को पुलिस ने आदतन अपराधी बताया है, जिसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी युवराज सिंह तिवारी ने बताया — “चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मुख्य आरोपी हितेश सारथी पहले से कई अपराधों में लिप्त है। बाकी दो आरोपियों की तलाश जारी है, जल्द ही सभी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।”
ये खबर भी पढ़ें... छतरपुर में दबंगों की गुंडागर्दी, महिला को हाथ-पैर बांधकर पीटा, वीडियो हो गया वायरल
मुख्य बिंदु एक नजर में
- घटना: मंगलवार रात, आदर्श नगर स्थित रमेश जेंट्स सैलून के बाहर
- घायल: हरदीबाजार तहसीलदार अभिजीत राजभानू, दीपका तहसीलदार अमित केरकेटा
- कारण: ड्राइवर से पार्किंग विवाद
- गिरफ्तारी: 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार
- थाना प्रभारी: युवराज सिंह तिवारी
- मुख्य आरोपी: हितेश सारथी (आदतन अपराधी)
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us