कोरिया में खौफनाक वारदात: दामाद ने सास-ससुर को बम से उड़ाया, चौकाने वाली वजह आई सामने

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। एक दामाद ने अपनी ही सास-ससुर को पेट्रोल बम से उड़ा दिया। धमाके से पूरा घर जलकर खाक हो गया, ससुर की मौके पर मौत हो गई जबकि सास ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

author-image
Harrison Masih
New Update
korea-son-in-law-petrol-bomb-murder-case the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Korea district. छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां दामाद ने अपनी सास-ससुर को खाट से बांधकर पेट्रोल बम से उड़ा दिया। धमाका इतना जबरदस्त था कि घर की छत तक उड़ गई। मौके पर ससुर की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से झुलसी सास ने तीन दिन बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ये पूरा मामला बचरा पोड़ी थाना क्षेत्र के साल्ही गांव का है।

रात के अंधेरे में हुआ हमला

जानकारी के मुताबिक, मृतक राय राम (60) और उनकी पत्नी पार्वती (59) अपने घर में सो रहे थे। तभी रात करीब 11 बजे दो हमलावर मुंह पर कपड़ा बांधकर पहुंचे। उन्होंने पहले घर के अंदर पेट्रोल छिड़का और फिर पेट्रोल बम फेंक दिया। तेज धमाके के साथ पूरा घर जल उठा (Korea Double murder)। राय राम की मौके पर ही मौत हो गई और पार्वती गंभीर रूप से झुलस गईं।

ये खबर भी पढ़ें... पहले नौकरी के नाम पर ठगा, फिर 1 लाख की सुपारी देकर करवाई युवती की हत्या, गंगोत्री हत्याकांड का सच...

इलाज के दौरान सास की भी मौत

घायल पार्वती को पहले बैकुंठपुर जिला अस्पताल, फिर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज और वहां से रायपुर रेफर किया गया। लेकिन 16 अक्टूबर को रायपुर ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। परिवारवालों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया।

पारिवारिक विवाद से जुड़ा है मामला

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी दामाद सुरेश ठाकुर (कानपुर, यूपी निवासी) ने करीब 10 साल पहले राय राम की बेटी जीनी से प्रेम विवाह किया था। दोनों के दो बच्चे हैं। लेकिन बाद में पता चला कि सुरेश की पहले से एक पत्नी यूपी में है। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़े बढ़ गए। करीब 6 महीने पहले जीनी अपने बच्चों के साथ मायके लौट आई थी।

ये खबर भी पढ़ें... जशपुर ट्रिपल मर्डर केस: प्रेमी ने की महिला और दो बच्चों की हत्या, रांची से गिरफ्तार

कोरिया में सास-ससुर की हत्या को ऐसे समझें

दामाद ने बम से उड़ाया घर:
कोरिया जिले के साल्ही गांव में आरोपी दामाद अपनी सास और ससुर के घर में पेट्रोल बम फेंक दिया। धमाके में ससुर की मौके पर मौत हो गई, सास ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

प्यार,धोखा और बदले की कहानी:
आरोपी सुरेश, कानपुर का रहने वाला है। उसने रायराम की बेटी जीनी से 10 साल पहले प्रेम विवाह किया था, लेकिन उसके यूपी में दूसरी पत्नी थी। पत्नी मायके लौट आई, इसी रंजिश में सुरेश ने यह कदम उठाया।

आरोपी फरार:
आरोपी वारदात के बाद फरार है। पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही है और यूपी के घर तक पहुंच चुकी है। मामले की जांच जारी है।

ये खबर भी पढ़ें... इंस्टाग्राम से हुई दोस्ती, कुएं में मिली मां-बेटे की लाश, सनसनीखेज डबल मर्डर का खुलासा

पहले भी चला चुका था गोली

यह पहली बार नहीं है जब सुरेश ने हमला किया हो। करीब 4 महीने पहले वह ससुराल आया था और अपने साले राघव पर छर्रे वाली बंदूक से गोली चला दी थी। हालांकि, तब किसी की जान नहीं गई थी। पुलिस ने उस वक्त भी केस दर्ज किया था, लेकिन आरोपी फरार हो गया था।

आरोपी की तलाश में पुलिस

कोरिया एसपी रवि कुर्रे ने बताया कि सुरेश ठाकुर इस मामले का मुख्य आरोपी है। पुलिस की टीमें यूपी के कानपुर सहित कई जगहों पर दबिश दे रही हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। उसका मोबाइल फोन भी बंद है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... महासमुंद-नेशनल हाईवे पर डबल मर्डर: आरोपी ने 5 साल बाद दोस्तों से लिया बदला,जानें पूरा मामला...

Korea Double murder कोरिया में सास-ससुर की हत्या korea
Advertisment