Chhattisgarh Fraud Case : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले से ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। बस्तर नगर पंचायत के एक कारोबारी से 40 लाख 50 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। दुर्ग के पुष्पक नगर निवासी अनिल रावत (43) ने शॉपिंग मॉल खोलने का झांसा देकर कारोबारी से यह रकम ऐंठी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
क्या गिरफ्तार होंगे पूर्व CM भूपेश बघेल? थाने में FIR दर्ज
कैसे हुआ फर्जीवाड़ा?
आरोपी अनिल रावत ने कारोबारी को विश्वास दिलाया कि वह बस्तर में एक शॉपिंग मॉल खुलवाएगा। इस योजना के लिए कारोबारी ने बैंक से लोन लिया और पूरी रकम अनिल रावत के खाते में ट्रांसफर कर दी। कुछ समय बाद कारोबारी को ठगी का एहसास हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
LIC Policy का ऐसे भी लिया जाता फर्जी क्लेम , चाचा-भतीजे की जोड़ी पकड़ी
मामले में पुलिस ने की कार्रवाई
शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अनिल रावत को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने मॉल खोलने के नाम पर न केवल झूठे वादे किए, बल्कि योजनाबद्ध तरीके से कारोबारी को आर्थिक नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी ने पूरे मामले को बेहद चतुराई से अंजाम दिया।
पूर्व मंत्री अग्रवाल के राइट हैंड पांडेय के भाई-भतीजे निकले 420 ...जेल
फिलहाल अनिल रावत से पूछताछ की जा रही है ताकि ठगी के इस रैकेट के अन्य पहलुओं को उजागर किया जा सके। इस मामले ने कारोबारियों को सतर्क रहने का संदेश दिया है। किसी भी बड़े निवेश या समझौते से पहले उचित जांच और कानूनी सलाह लेना बेहद जरूरी है।
शराब कारोबारी भाटिया के ठिकाने पर दो दिन चला बुलडोजर, तब हट सका कब्जा