कानूनगो अधिकारी 25 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था, रंगे हाथ पकड़ा गया

Law officer arrested while taking bribe : एसीबी ने महासमुंद जिले की Pithora तहसील ऑफिस में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी की इस कार्रवाई में कानूनगो अधिकारी को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

author-image
Marut raj
New Update
Law officer arrested while taking bribe Mahasamund the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Law officer arrested while taking bribe Pithora Mahasamund District : छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो यानी  ACB की कार्रवाई लगातार जारी है। एसीबी ने मंगलवार को महासमुंद जिले की Pithora तहसील ऑफिस में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी की इस कार्रवाई में कानूनगो अधिकारी को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई

SBI के 4 ब्रांच ऑफिसर गिरफ्तार, सभी ने मिलकर कर दिया बड़ा कांड

माइकल पीटर 25 हजार रुपए  मांग रहा था

जानकारी के अनुसार ACB की कार्रवाई का यह पूरा मामला पिथौरा तहसील कार्यालय का है। इस कार्रवाई से तहसील कार्यालय सहित प्रशासनिक हलकों में खलबली मची हुई है।  बताया जा रहा है कि राजू चौहान की शिकायत पर ACB की टीम ने कार्रवाई की है।

राजू चौहान ने शिकायत में कानूनगो अधिकारी माइकल पीटर द्वारा काम के बदले रिश्वत मांगने की बात कही थी। रिश्वत मांगे जाने का इनपुट पुख्ता होने के बाद ACB ने पिथौरा तहसील कार्यालय में एसीबी की ओर से छापा मारा गया। टीम ने माइकल पीटर को रिश्वत की रकम के साथ पकड़ लिया। 

पंचायत चुनाव में आरक्षण की लॉटरी पर लगी रोक, आदेश जारी

रिलायंस स्मार्ट बाजार पर जुर्माना,खरीदारी करते समय आप भी ये जरूर देखें

कानूनगो अधिकारी क्या होता है  ?

कानूनगो राजस्‍व विभाग का कर्मचारी होता है। इसे राजस्व निरीक्षक या रेवन्यू इंस्पेक्टर भी कहा जाता है। राजस्व निरीक्षक या कानूनगो लेखपाल से बड़ा पद होता है। यह पटवारियों, लेखपालों के कागजात एवं काम-काज की जांच करता है।

FAQ

एसीबी ने छापामार कार्रवाई किस जिले और कार्यालय में की ?
एसीबी ने छापामार कार्रवाई महासमुंद जिले के पिथौरा तहसील कार्यालय में की।
किस शिकायतकर्ता की शिकायत पर एसीबी ने कार्रवाई की ?
राजू चौहान की शिकायत पर एसीबी ने कार्रवाई की।
कानूनगो अधिकारी माइकल पीटर को किस आरोप में गिरफ्तार किया गया ?
कानूनगो अधिकारी माइकल पीटर को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

 

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News Mahasamund News mahasamund news in hindi महासमुंद न्यूज इन हिंदी cg news in hindi cg news update ACB bribery action chhattisgarh news cg news hindi छत्तीसगढ़ एसीबी कार्रवाई cg news today