कानूनगो अधिकारी 25 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था, रंगे हाथ पकड़ा गया
Law officer arrested while taking bribe : एसीबी ने महासमुंद जिले की Pithora तहसील ऑफिस में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी की इस कार्रवाई में कानूनगो अधिकारी को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
Law officer arrested while taking bribe Pithora Mahasamund District : छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो यानी ACB की कार्रवाई लगातार जारी है। एसीबी ने मंगलवार को महासमुंद जिले की Pithora तहसील ऑफिस में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी की इस कार्रवाई में कानूनगो अधिकारी को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार ACB की कार्रवाई का यह पूरा मामला पिथौरा तहसील कार्यालय का है। इस कार्रवाई से तहसील कार्यालय सहित प्रशासनिक हलकों में खलबली मची हुई है। बताया जा रहा है कि राजू चौहान की शिकायत पर ACB की टीम ने कार्रवाई की है।
राजू चौहान ने शिकायत में कानूनगो अधिकारी माइकल पीटर द्वारा काम के बदले रिश्वत मांगने की बात कही थी। रिश्वत मांगे जाने का इनपुट पुख्ता होने के बाद ACB ने पिथौरा तहसील कार्यालय में एसीबी की ओर से छापा मारा गया। टीम ने माइकल पीटर को रिश्वत की रकम के साथ पकड़ लिया।
कानूनगो राजस्व विभाग का कर्मचारी होता है। इसे राजस्व निरीक्षक या रेवन्यू इंस्पेक्टर भी कहा जाता है। राजस्व निरीक्षक या कानूनगो लेखपाल से बड़ा पद होता है। यह पटवारियों, लेखपालों के कागजात एवं काम-काज की जांच करता है।
FAQ
एसीबी ने छापामार कार्रवाई किस जिले और कार्यालय में की ?
एसीबी ने छापामार कार्रवाई महासमुंद जिले के पिथौरा तहसील कार्यालय में की।
किस शिकायतकर्ता की शिकायत पर एसीबी ने कार्रवाई की ?
राजू चौहान की शिकायत पर एसीबी ने कार्रवाई की।
कानूनगो अधिकारी माइकल पीटर को किस आरोप में गिरफ्तार किया गया ?
कानूनगो अधिकारी माइकल पीटर को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।