महाकुंभ में वकील कोरबा ADM बनकर घूम रहा था, हार्ट अटैक से खुली पोल

lawyer got a heart attack at the Maha Kumbh : विक्रम कुमार जायसवाल अपनी पत्नी और बेटे के साथ मेला घूमने निकले थे। इसी दौरान उनको अचानक दिल का दौरा पड़ा। अस्पताल में उन्होंने खुद को कोरबा का ADM बताया।

author-image
Marut raj
New Update
lawyer got a heart attack at the Maha Kumbh fair the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

lawyer got a heart attack at the Maha Kumbh : छत्तीसगढ़ के कोरबा में रहने वाले विक्रम कुमार जायसवाल की ओर से खुद को कोरबा जिले का एडीएम बताकर प्रयागराज के अस्पताल में गलत जानकारी देने का मामला सामने आया है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को प्रयागराज माघ मेले में विक्रम परिवार सहित मेला घूमने निकले थे। इसी दौरान उनको अचानक दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद वहां वे आईसीयू में भर्ती हैं। अस्पताल में उन्होंने खुद को कोरबा का ADM बताया।

शराब घोटाला केस में ED ने कवासी लखमा और उनके बेटे को फिर बैठाया

हार्ट अटैक घूमने के दौरान आया 

कोरबा में दर्री रोड निवासी विक्रम कुमार जायसवाल अपनी पत्नी और बेटे के साथ प्रयागराज में सेक्टर 24 हर्षवर्धन चौराहे के पास एक दोस्त के यहां ठहरे हैं। जब वह अपने परिवार के साथ मेला घूमने निकले, तभी अक्षयवट के पास उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। देखते ही देखते थोड़ी देर में वह बेहोश हो गए।

मिसेज यूनिवर्स बनी छत्तीसगढ़ की सुजैन, 121 देश की सुंदरियों को पछाड़ा

घटना के बाद उन्हें तत्काल मेले के सेक्टर दो स्थित केंद्रीय अस्पताल ले जाया गया। वहां हार्ट अटैक की पुष्टि होने के बाद छावनी सामान्य अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया। अस्पताल में उन्होंने खुद को कोरबा का एडीएम बताया और होश में आने के बाद मकर संक्रांति पर स्नान की इच्छा जताई।

कांग्रेस का कोषाध्यक्ष फरार , ED के छापे के बाद दो साल से लापता

कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत का कहना है कि उनके जिले में इस नाम का कोई एडीएम कार्यरत नहीं है। जिला अधिवक्ता संघ के सचिव नूतन सिंह ठाकुर के अनुसार विक्रम जायसवाल एक वकील हैं, जो स्टेट बार काउंसिल में रजिस्टर्ड हैं, लेकिन जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य नहीं हैं।

पांच बैंकों की ब्रांच सील , एक रिकवरी एजेंट को भेजा जेल, 6 पर FIR

प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज महाकुंभ मेला प्रयागराज महाकुंभ 2025 कोरबा न्यूज maha kumbh mela maha kumbh 2025 prayagraj maha kumbh 2025 कोरबा न्यूज इन हिंदी Prayagraj महाकुंभ Prayagraj Maha Kumbh