/sootr/media/media_files/2025/02/02/Ctr1QtJ6Nzog8u4K1zLd.jpg)
Liquor scam case update news : छत्तीसगढ़ में हुए 2000 करोड़ से ज्यादा के शराब घोटाला केस में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। इस घोटाले में शराब निर्माता कंपनी और कंपनी के मालिकों को भी आरोपी बनाया जाए। इसके लिए शराब घोटाले मामले में आरोपी अनवर ढेबर की ओर से याचिका लगाई गई है। इस पर दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद कोर्ट ने 10 फरवरी तक फैसला सुरक्षित रख लिया है।
कंपनी के मालिकों को भी आरोपी बनाया जाए - EOW
उल्लेखनीय है कि शराब घोटाले मामले में कारोबारी अनवर ढेबर जेल में बंद है। ढेबर के आवेदन पर कोर्ट में सुनवाई हुई है। उसकी ओर से EOW की कोर्ट में आवेदन पेश किया गया था। इसमें कहा गया था कि घोटाले में शराब निर्माता कंपनी और कंपनी के मालिकों को भी आरोपी बनाया जाए।
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...
CG Breaking : आज जशपुर दौरे पर CM साय, मां शारदा मेला में होंगे शामिल
3 फरवरी को जारी होगा BJP का घोषणा पत्र, जनता से करेंगे ये वादे
SBI बैंक के मैनेजर ने आधा करोड़ किया पार, गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में कौन होगा नया DGP, 48 घंटे बचे... सस्पेंस बरकरार