क्यों है कांग्रेस के शर्मा और बीजेपी के अग्रवाल पर जीत का दारोमदार

किसी भी चुनाव में घोषणा पत्र बहुत मायने रखता है। मेनीफेस्टो के वादे पर यकीन कर लोग वोटिंग करते हैं। मेनीफेस्टो पर लोग यकीन करें, इसका जिम्मा मेनीफेस्टो कमेटी का होता है।

Advertisment
author-image
Arun tiwari
New Update
Local body elections BJP Congress Manifesto
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Local body elections BJP Congress Manifesto : इस बार के निकाय चुनाव में जीत का दारोमदार दो नेताओं पर है। कांग्रेस की जीत का दारोमदार वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा पर है तो बीजेपी का वरिष्ठ नेता और विधायक अमर अग्रवाल पर।

हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, क्योंकि इसके पीछे कारण है। किसी भी चुनाव में घोषणा पत्र बहुत मायने रखता है। मेनीफेस्टो के वादे पर यकीन कर लोग वोटिंग करते हैं। मेनीफेस्टो पर लोग यकीन करें, इसका जिम्मा मेनीफेस्टो कमेटी का होता है। कांग्रेस की मेनीफेस्टो कमेटी का मुखिया सत्यनारायण शर्मा को बनाया गया है। वहीं बीजेपी ने अमर अग्रवाल पर भरोसा किया है कि वे जीत का घोषणापत्र तैयार करेंगे। 

नक्सलियों का ट्रेनिंग कैंप तबाह... खूंखार हिड़मा करता था लड़ाके तैयार

 

महिलाओं पर फोकस 

दोनों दलों के घोषणापत्र समितियों की बैठकों का दौर शुरु हो गया है। कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति अब तक दो बैठकें कर चुकी है। कांग्रेस का दावा है कि वो वक्त से पहले अपना घोषणा पत्र तैयार कर जारी कर देगी। वहीं बीजेपी की तीस सदस्यीय जंबो घोषणापत्र समिति बनाई गई है।

 

CG Breaking : नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज से भरे जाएंगे नामांकन फॉर्म

 

अब नेता इसको तैयार करने में जुट गए हैं। दोनों कमेटियों का फोकस महिलाओं पर है। जीत की चाबी इस बार महिलाओं के हाथों में है। दस नगर निगमों में चुनाव हैं जिनमें से 8 में महिला वोटर निर्णायक हैं। महिलाओं को आकर्षित करने के लिए उनको कुछ विशेष सुविधाएं देने पर चर्चा हो रही है। बीजेपी महतारी वंदन को फिर से की फैक्टर मान रही है।

खास बात ये है कि महिलाओं पर तो फोकस है लेकिन दोनों पार्टियों ने घोषणा पत्र समिति में महिलाओं से ही परहेज किया है। कांग्रेस ने एक तो बीजेपी ने महज दो महिलाओं को शामिल किया है। 

नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम , जवानों को बनाना चाहते थे टारगेट


कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति 

सत्यनारायण शर्मा - संयोजक
पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर
पूर्व मंत्री गुरू रूद्र कुमार
पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया
पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल
पूर्व विधायक अरुण वोरा
रायपुर महापौर एजाज ढेबर
अंबिकापुर महापौर डॉ.अजय तिर्की
कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद
बिरगांव महापौर नंदलाल देवांगन 

CGPSC घोटाले में 2 अफसरों को गिरफ्तार करेगी CBI ,राज्यपाल ने दी अनुमति

 

बीजेपी की घोषणापत्र समिति 

अमर अग्रवाल - संयोजक
सुनील सोनी - सह संयोजक
विधायक पुन्नूलाल मोहिले
अजय चंद्राकर व राजेश मूणत
पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय व चंद्रशेखर साहू
विधायक मोतीलाल साहू, प्रबोध मिंज, नीलकंठ टेकाम, रिकेश सेन व राजेश अग्रवाल 
मधुसूदन यादव, 
संजय श्रीवास्तव
अनुराग सिंहदेव
पंकज झा
राकेश पांडेय
दीपक मह्सके
सफिरा साहू
अंबिका यदु
शशांक शर्मा
उज्जवल दीपक 
हेमंत पाणिग्रही

Chhattisgarh BJP छत्तीसगढ़ बीजेपी Chhattisgarh Congress छत्तीसगढ़ कांग्रेस बीजेपी के पूर्व विधायक अमर अग्रवाल कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा Chhattisgarh BJP-Congress बिलासपुर में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल छत्तीसगढ़ स्थानीय निकाय चुनाव Chhattisgarh local body elections