/sootr/media/media_files/2025/06/03/CfwofdIQnZ3JgxeJ5hQC.jpg)
राज्य में महिला सुरक्षा के लिए बनाए गए सख्त कानूनों के बावजूद दुष्कर्म और छेड़छाड़ की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसा ही एक गंभीर मामला सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक 22 वर्षीय युवक ने शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ चार वर्षों तक दैहिक शोषण किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ये खबर भी पढ़ें... वक्फ बोर्ड ने 1100 रुपए से अधिक नजराना लेने पर लगाई रोक
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ने सीतापुर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि ग्राम बेलजोरा निवासी विशाल कुमार लकड़ा (22 वर्ष) ने उससे प्रेम संबंध स्थापित किया और शादी का झांसा देकर चार वर्षों तक लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। जब युवती ने उससे विवाह की मांग की, तो आरोपी ने साफ तौर पर इनकार कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें... फर्जी डिग्री के दम पर नौकरी: जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. प्रिंस जायसवाल बर्खास्त
घटना से आहत युवती ने साहस दिखाते हुए मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई। सीतापुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ नामजद बलात्कार एवं धोखाधड़ी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर अंबिकापुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें... पिकनिक मनाने गए दो दोस्तों की डैम में डूबने से मौत, इलाके में शोक की लहर
पुलिस कर रही है आगे की जांच
सीतापुर पुलिस ने बताया कि मामला अत्यंत गंभीर है और सभी साक्ष्यों की जांच की जा रही है। पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है और आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया है।
यह घटना एक बार फिर इस बात पर सवाल खड़े करती है कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा और भरोसे का लगातार हनन हो रहा है, और कानून का डर कुछ लोगों पर असर नहीं डाल रहा। पुलिस की त्वरित कार्रवाई भले ही राहत देती है, लेकिन ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सामाजिक जागरूकता और सख्त सज़ा की भी आवश्यकता है।
ये खबर भी पढ़ें... फर्जी दस्तावेजों के सहारे रह रहे थे बांग्लादेशी घुसपैठिए, महिला समेत दो गिरफ्तार
FAQ
Relationship | illegal relationship | rape | Cheated on the pretext of marriage | Sarguja | chattisgarh | शारीरिक संबंध | छत्तीसगढ़