रायपुर में बनेगा महादेव घाट कॉरिडोर, 20 करोड़ रुपए होंगे खर्च

Mahadev Ghat Corridor In Raipur : रायपुर की लाइफ लाइन खारुन नदी के आस-पास के इलाके को सजाने-संवारने का प्लान पिछली दो सरकारों के कार्यकाल में पूरा नहीं हो सका।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Mahadev Ghat Corridor Raipur 20 crore rupees spent the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर की लाइफ लाइन खारुन नदी के आस-पास के इलाके को सजाने-संवारने का प्लान पिछली दो सरकारों के कार्यकाल में पूरा नहीं हो सका। पहली बार इसका प्रोजेक्ट भाजपा शासनकाल में बनाया गया। उस समय गुजरात के साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर खारुन रिवर फ्रंट का प्रोजेक्ट लाया गया। पर प्रोजेक्ट ड्राइंग डिजाइन से आगे नहीं बढ़ा। 

2018 में कांग्रेस सरकार बनी। कांग्रेस सरकार ने भी महादेवघाट से कुम्हारी तक नदी के दोनों किनारे को डेवलप करने की घोषणा की। पर इस बार भी प्लानिंग आगे नहीं बढ़ पाईं। अब फिर खारुन तट के लिए नया प्रोजेक्ट बनाया गया है। हालांकि इस बार महादेवघाट और आसपास के इलाके को विकसित करने के साथ यहां कॉरीडोर बनाने की तैयारी की है। शहर से होकर गुजर रही खारुन नदी ऐतिहासिक होने के साथ-साथ पर्यटन के नजरिए से भी अहम है। 

ये खबर भी पढ़िए....मैं भी तुम्हारी गर्लफ्रेंड से सेक्स करूंगा... भड़के दोस्त ने ले ली जान


पहला प्लान 1 हजार करोड़ का बना 

रमन सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल यानी 2009 से 2012 के बीच खारुन नदी के डेवलपमेंट का प्लान तैयार किया था। आरडीए ने सर्वे के बाद ड्राइंग डिजाइन पर 48 लाख खर्च किए गए।  क्यों बंद प्रोजेक्ट में किसानों के खेत और फार्म हाऊस आ रहे थे। विरोध होने पर रोका। 

ये खबर भी पढ़िए....1 अप्रैल से सस्ती मिलेगी शराब , इस बड़ी शराब कंपनी के पव्वा पर लगा बैन

दूसरा प्लानः दोनों तरफ बनाना था 

2018 में भूपेश सरकार ने रायपुर से दुर्ग के बीच नदी के किनारे 18 किमी के इलाके को डेवलप करना तय किया गया। इसमें नगर निगम, स्मार्ट सिटी को पहले 4 किमी तक डेवलपमेंट करने की जिम्मेदारी सौंपी। क्यों बंद चुनाव करीब आ गया और प्रोजेक्ट फिर फाइलों में बंद हो गया। 

ये खबर भी पढ़िए....अफसरों से ऑफिसर्स मेस में CBI कर रही पूछताछ... महादेव सट्टा एप केस

अब तीसरा प्लान मंदिर और घाट वाले हिस्से पर फोकस, 20 करोड़ बजट 

अब विष्णु सरकार ने खारुन रिवर फ्रंट का नया प्लान बनाकर तेजी से काम शुरू कर दिया गया है। इस बार नगर निगम ने प्लान बनाया है। अलग-अलग चरण में इसे पूरा किया जाएगा। पहले चरण के लिए 20 करोड़ का बजट तैयार किया गया है। ड्राइंग डिजाइन तैयार कर ली गई है। जल्द ही निगम टेंडर जारी करेगा। महादेवघाट चौक से मंदिर परिसर और नदी के घाटों को संवारा जाएगा।

 

ये खबर भी पढ़िए....हेड मास्टर ने ट्यूशन पर छात्रा के उतारे कपड़े, रेप की कोशिश

raipur news in hindi | cg raipur news | Raipur News | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news update | cg news today

cg news today cg news update cg news in hindi cg news hindi CG News Raipur News cg raipur news raipur news in hindi