महादेव सट्टा केस में 21.45 करोड़ की संपत्तियां अटैच, रवि उप्पल ने दुबई में भी खरीदी थी प्रॉपर्टी

महादेव ऑनलाइन बुक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 21.45 करोड़ की संपत्तियों को अटैच किया है। यह अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सट्टेबाजी नेटवर्क भारत और दुबई तक फैला हुआ था।

author-image
VINAY VERMA
New Update
mahadev-online-satta-case-ed-seizes-properties-india-and-dubai
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News in Short

  • ईडी की बड़ी कार्रवाई: महादेव ऑनलाइन बुक मामले में ईडी ने 21.45 करोड़ रूपए की संपत्तियां अटैच कीं।
  • भारत-दुबई तक नेटवर्क: रायपुर जोन द्वारा की गई कार्रवाई से भारत और दुबई में जुड़े आरोपियों में हड़कंप।
  • चल-अचल संपत्तियां जब्त: 27 अचल संपत्तियों, नकदी और लग्जरी वाहनों को कुर्क किया गया।
  • मुख्य आरोपी शामिल: फरार प्रमोटर रवि उप्पल समेत कई सहयोगियों की संपत्तियां कार्रवाई के दायरे में।
  • जांच जारी: अब तक 2,621 करोड़ रूपए की संपत्तियां जब्त, आगे और गिरफ्तारियों के संकेत।

News in Details

ED ने महादेव ऑनलाइन बुक से जुड़े अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सट्टेबाजी नेटवर्क के जांच के बाद 21.45 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्तियों को अटैच किया है। यह कार्रवाई ईडी के रायपुर जोनल कार्यालय द्वारा की गई। कार्रवाई के बाद भारत के साथ-साथ दुबई तक महादेव ऑनलाइन बुक से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। ईडी द्वारा अटैच की गई संपत्तियों में करीब 98.55 लाख रुपए की चल संपत्ति और भारत एवं दुबई में स्थित कुल 27 अचल संपत्तियां शामिल हैं। इन अचल संपत्तियों में आवासीय मकान, व्यावसायिक दुकानें, कृषि भूमि और लग्जरी अपार्टमेंट शामिल बताए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें... महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के आरोपी की मौत, पुलिस को देख तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

संपत्तियां अवैध को वैध बनाने का जरिया

ये सभी संपत्तियां अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी से अर्जित अपराध की कमाई से खरीदी गई थीं, जिन्हें वैध दिखाने के लिए अलग-अलग तरीकों से निवेश किया गया। इस कार्रवाई में महादेव ऑनलाइन बुक का मुख्य प्रमोटर और फरार आरोपी रवि उप्पल भी शामिल है। रवि उप्पल की दुबई में स्थित करीब 6.75 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्तियों को अटैच किया गया है। 

Saurabh Chandrakar and Ravi Uppal
सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल

सौरभ और रजत पर भी कार्रवाई 

सौरभ चंद्राकर के करीबी सहयोगी रजत कुमार सिंह की भिलाई और दुबई स्थित संपत्तियां भी ईडी की कार्रवाई के दायरे में आई हैं। रजत कुमार सिंह पर 15 से 20 करोड़ रुपए तक की अवैध कमाई अर्जित करने का आरोप है। वहीं, सौरभ आहूजा और विशाल रमानी की दुर्ग और भिलाई में स्थित अचल संपत्तियों को भी अटैच किया गया है। इन दोनों पर करीब 100 पैनल संचालित कर लगभग 30 करोड़ रुपए की अवैध कमाई करने का आरोप लगाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... महादेव सट्टा केस: गोविंद केडिया की जमानत याचिका हाईकोर्ट से खारिज,ED ने बताई प्रमोटर की भूमिका

गाड़ियां भी हुई हैं अटैच

ईडी की कार्रवाई यहीं तक सीमित नहीं रही। विनय कुमार और हनी सिंह की जयपुर और नई दिल्ली स्थित आवासीय संपत्तियों के साथ-साथ महिंद्रा थार और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसे लग्जरी वाहनों को भी कुर्क किया गया है। दोनों पर करीब 7 करोड़ रुपए की अवैध कमाई का आरोप है।

वहीं, लकी गोयल की राजस्थान में स्थित दुकानें और प्लॉट भी कार्रवाई के दायरे में आए हैं, जिन पर टेलीग्राम आधारित प्रचार के जरिए करीब 2.55 करोड़ रुपए की अवैध कमाई का आरोप है। दुबई से नेटवर्क संचालन में अहम भूमिका निभाने वाले ऑपरेटर राजा गुप्ता की रायपुर स्थित एक अचल संपत्ति भी ईडी ने अटैच की है।

ये खबर भी पढ़ें... Mahadev Satta Case: निलंबित आरक्षक भीम सिंह यादव बर्खास्त, आदेश जारी

Sootr Knowledge

बता दें कि जांच छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में दर्ज कई एफआईआर के आधार पर शुरू की गई थी। जांच में टाइगर एक्सचेंज, गोल्ड365 और लेजर 247 जैसे डोमेन के जरिए संचालित एक बड़े अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाजी सिंडिकेट का खुलासा हुआ है। यह नेटवर्क फ्रेंचाइजी मॉडल पर काम करता था, जिसमें 70 से 75 प्रतिशत अवैध कमाई सीधे प्रमोटरों तक पहुंचती थी।

अब तक ईडी देशभर में 175 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है और कुल 2,621 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त, फ्रीज या अटैच की जा चुकी हैं। एजेंसी ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां व कुर्की की कार्रवाई हो सकती है।

ये खबर भी पढ़ें... Mahadev online betting app: सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने गिरफ्तारी से बचने कोर्ट में लगाई गुहार

रवि उप्पल सौरभ चंद्राकर Mahadev online betting app महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव सट्टा महादेव सट्टा केस Mahadev Satta Case
Advertisment