महतारी वंदन योजना को लेकर एक और खुलासा, ऐसे लोग उठा रहे फायदा
Mahtari Vandan Yojana : छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना का लाभ सनी लियोनी को भी मिलने की जानकारी मिलने के बाद सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है।
Mahtari Vandan Yojana : छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना का लाभ सनी लियोनी को भी मिलने की जानकारी मिलने के बाद सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। विपक्ष की कांग्रेस पार्टी लगातार इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर है।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने यहां तक कह दिया था कि अभी तो सनी लियोनी का नाम सामने आया है, आगे करीना कपूर का नाम भी सामने आएगा। वहीं, सनी लियोनी का मामला सामने आने के बाद महतारी वंदन योजना के तहत दो अपात्रों को भुगतान किए जाने का भी मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार सनी लियोनी को महतारी वंदन योजना की राशि का भुगतान किए जाने के मामले का खुलासा होने के बाद अब बस्तर के ही दो और हितग्राहियों के खाते सीज कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि जगदलपुर के टलनार गांव के दो अविवाहित हितग्राही खुद को विवाहित बताकर योजना का लाभ ले रहे थे। तीन मामले सामने आने के बाद अब महतारी वंदन योजना के पात्र अभ्यर्थियों पर सवालिया निशान लगने शुरू हो गए हैं।
महतारी वंदन योजना में सनी लियोनी का नाम कैसे जुड़ा और क्या विवाद हुआ?
महतारी वंदन योजना के तहत सनी लियोनी के नाम से राशि का भुगतान किए जाने की जानकारी सामने आई, जिससे सियासी विवाद बढ़ गया। विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने इसे लेकर सरकार पर हमला बोला और पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि आगे करीना कपूर का नाम भी सामने आ सकता है। इस मामले ने योजना की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बस्तर में महतारी वंदन योजना से जुड़े और कौन से मामले सामने आए हैं?
बस्तर के जगदलपुर के टलनार गांव में दो अविवाहित लड़कियों ने खुद को विवाहित बताकर महतारी वंदन योजना का लाभ लिया। इन अपात्र हितग्राहियों के खाते सीज कर दिए गए हैं। यह मामले सामने आने के बाद योजना की पात्रता और सत्यापन प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं।
महतारी वंदन योजना को लेकर विपक्ष का सरकार पर क्या आरोप है?
विपक्ष का आरोप है कि महतारी वंदन योजना में अपात्र लोगों को लाभ दिया जा रहा है और योजना की निगरानी में गंभीर खामियां हैं। कांग्रेस ने इसे सरकार की लापरवाही करार दिया और मामले की विस्तृत जांच की मांग की है।