महुआ मोइत्रा ने रायपुर पुलिस को कहा बेवकूफ, बोलीं- BJP आकाओं के इशारे पर काम बंद करें

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर दिए बयान के बाद रायपुर पुलिस पर निशाना साधा। FIR दर्ज होने पर उन्होंने पुलिस को बेवकूफ बताया और आरोप लगाया कि उनके बयान का गलत अनुवाद कर राजनीतिक रंग दिया गया।

author-image
Harrison Masih
New Update
mahua-moitra-amit-shah-statement-fir-raipur-police-controversy the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा अपने विवादित बयानों को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस को ‘बेवकूफ’ कहा है। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर रायपुर पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की, जिसके बाद महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पुलिस और बीजेपी पर निशाना साधा।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर पुलिस किराए की गाड़ियों में फूंक देती है 50 करोड़ रुपए, 40 करोड़ की बुलेरो का उपयोग नहीं

महुआ मोइत्रा का विवादित बयान

29 अगस्त को पत्रकारों से बातचीत के दौरान महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने अवैध घुसपैठ पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा था:

“अगर देश की सीमाओं की सुरक्षा नहीं हो पा रही है, और दूसरे देशों से लोग आकर जमीनें छीन रहे हैं, तो पहले गृह मंत्री अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए।”

इस बयान के बाद देशभर में विवाद खड़ा हो गया और रायपुर पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया।

वीडियो में क्या बोलीं महुआ मोइत्रा?

एफआईआर दर्ज होने के बाद महुआ मोइत्रा ने एक वीडियो जारी किया और रायपुर पुलिस को ‘बेवकूफ’ कहा। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी या बंगाली के मुहावरों का सीधा हिंदी अनुवाद सही अर्थ नहीं देता।

बयान को संदर्भ से हटकर पेश किया गया है। मोइत्रा ने कहा कि वह इस एफआईआर के खिलाफ कोर्ट जाएंगी। उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी कि “पिछली बार भी हाईकोर्ट ने केस खारिज किया था, बीजेपी के आकाओं की सुनना बंद करो वरना बदनामी होगी।”

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर पुलिस की Instagram आईडी हैक: हैकर ने पोस्ट की अश्लील वीडियो और एलन मस्क की फोटो

बंगाली मुहावरे का गलत अनुवाद का दावा

महुआ का कहना है कि उनका बयान बंगाली भाषा के मुहावरे के रूप में था, लेकिन उसे गलत तरीके से अनुवाद कर राजनीतिक रंग दिया गया। उन्होंने कहा कि “मुहावरे बेवकूफों के लिए नहीं होते।”

उन्होंने रायपुर पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि“फर्जी मुकदमों से बचें, अदालतें इन्हें पहचान लेती हैं।”

ये खबर भी पढ़ें... फेसबुक से हुई दोस्ती, साइबर ठगी तक पहुंची कहानी! रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर FIR मामला क्या है?:

  1. अमित शाह पर विवादित बयान:
    महुआ मोइत्रा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नाम लेते हुए आपत्तिजनक बयान दिया, जिससे विवाद खड़ा हो गया।

  2. बयान का गलत अनुवाद का दावा:
    मोइत्रा का कहना है कि उन्होंने बंगाली मुहावरा इस्तेमाल किया था, जिसका गलत अनुवाद कर इसे राजनीतिक रंग दिया गया।

  3. रायपुर पुलिस पर आरोप:
    FIR दर्ज करने पर महुआ ने रायपुर पुलिस को बेवकूफ बताया और भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया।

  4. कोर्ट में चुनौती की तैयारी:
    टीएमसी सांसद ने कहा कि वे इस FIR को कोर्ट में चुनौती देंगी और इसे रद्द कराने की कोशिश करेंगी।

  5. पहले भी हुए विवाद:
    महुआ मोइत्रा कई बार अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रही हैं, पिछली बार भी हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज मामला खारिज किया था।

रायपुर पुलिस का बयान

रायपुर पुलिस का कहना है कि उनके पास शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए साक्ष्यों के आधार पर FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और कानूनी कार्रवाई सबूतों के आधार पर आगे बढ़ेगी।

ये खबर भी पढ़ें... तोमर ब्रदर्स की हाईटेक फरारी, रायपुर पुलिस के लिए चुनौती बने भाई

विपक्ष पर तीखे हमले

महुआ मोइत्रा ने बीजेपी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि विरोधियों ने हर बार उन्हें टारगेट किया, लेकिन हर बार अदालत से उन्हें राहत मिली। उन्होंने कहा कि “यह राजनीतिक षड्यंत्र है और विपक्षी नेता इस तरह के मामलों से मुझे डराना चाहते हैं, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी उन्हें शिकस्त मिलेगी।”

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Mahua Moitra महुआ मोइत्रा पर FIR रायपुर पुलिस महुआ मोइत्रा TMC सांसद महुआ मोइत्रा