/sootr/media/media_files/2025/09/04/mahua-moitra-amit-shah-statement-fir-raipur-police-controversy-the-sootr-2025-09-04-15-54-57.jpg)
तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा अपने विवादित बयानों को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस को ‘बेवकूफ’ कहा है। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर रायपुर पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की, जिसके बाद महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पुलिस और बीजेपी पर निशाना साधा।
महुआ मोइत्रा का विवादित बयान
29 अगस्त को पत्रकारों से बातचीत के दौरान महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने अवैध घुसपैठ पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा था:
“अगर देश की सीमाओं की सुरक्षा नहीं हो पा रही है, और दूसरे देशों से लोग आकर जमीनें छीन रहे हैं, तो पहले गृह मंत्री अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए।”
इस बयान के बाद देशभर में विवाद खड़ा हो गया और रायपुर पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया।
वीडियो में क्या बोलीं महुआ मोइत्रा?
एफआईआर दर्ज होने के बाद महुआ मोइत्रा ने एक वीडियो जारी किया और रायपुर पुलिस को ‘बेवकूफ’ कहा। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी या बंगाली के मुहावरों का सीधा हिंदी अनुवाद सही अर्थ नहीं देता।
बयान को संदर्भ से हटकर पेश किया गया है। मोइत्रा ने कहा कि वह इस एफआईआर के खिलाफ कोर्ट जाएंगी। उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी कि “पिछली बार भी हाईकोर्ट ने केस खारिज किया था, बीजेपी के आकाओं की सुनना बंद करो वरना बदनामी होगी।”
बंगाली मुहावरे का गलत अनुवाद का दावा
महुआ का कहना है कि उनका बयान बंगाली भाषा के मुहावरे के रूप में था, लेकिन उसे गलत तरीके से अनुवाद कर राजनीतिक रंग दिया गया। उन्होंने कहा कि “मुहावरे बेवकूफों के लिए नहीं होते।”
उन्होंने रायपुर पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि“फर्जी मुकदमों से बचें, अदालतें इन्हें पहचान लेती हैं।”
ये खबर भी पढ़ें... फेसबुक से हुई दोस्ती, साइबर ठगी तक पहुंची कहानी! रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर FIR मामला क्या है?:
|
रायपुर पुलिस का बयान
रायपुर पुलिस का कहना है कि उनके पास शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए साक्ष्यों के आधार पर FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और कानूनी कार्रवाई सबूतों के आधार पर आगे बढ़ेगी।
ये खबर भी पढ़ें... तोमर ब्रदर्स की हाईटेक फरारी, रायपुर पुलिस के लिए चुनौती बने भाई
विपक्ष पर तीखे हमले
महुआ मोइत्रा ने बीजेपी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि विरोधियों ने हर बार उन्हें टारगेट किया, लेकिन हर बार अदालत से उन्हें राहत मिली। उन्होंने कहा कि “यह राजनीतिक षड्यंत्र है और विपक्षी नेता इस तरह के मामलों से मुझे डराना चाहते हैं, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी उन्हें शिकस्त मिलेगी।”
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧