मुंगेली जिले के सरगांव स्थित कुसुम फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया। लोहा बनाने की फैक्ट्री की चिमनी गिरने से सात से आठ मजदूरों के दबने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई है।
तीन घंटे बाद दी प्रशासन को सूचना
कुसुम स्मेल्टर प्लांट में हुए हादसे में साइलो टैंक के इंस्टॉलेशन में ही बड़ी लापरवाही सामने आई है। इसमें एक पूर्व अधिकारी के भ्रष्टाचार की बात भी सामने आ रही है। इसके कारण यह हादसा हुआ। इससे भी बड़ी गलती प्रबंधन ने यह की कि प्रशासन को घटना के तीन घंटे बाद सूचना दी, इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी हुई।
रेस्क्यू में देरी के कारण कई मजदूर दबे रहे, जिन्हें देर रात तक नहीं निकाला जा सका था। प्लांट में काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि हादसा प्रबंधन की लापरवाही से हुआ है। अंदर इंस्टाल किए गए उपकरणों और स्ट्रक्चर की समय पर जांच और मरम्मत नहीं कराई जा रही थी।
हादसे के बाद प्लांट प्रबंधन ने पहले तो लोगों को बाहर ही रोके रखा, लेकिन जब कर्मचारियों ने हंगामा करना शुरू किया तब उन्हें भीतर जाने दिया गया। रेस्क्यू टीम भी भीतर पहुंच कर अपना काम शुरू कर सकी।
क्रिस गेल भी लगाएंगे लीजेंड-90 क्रिकेट में चौके-छक्के
सिलतरा में भी हुआ था बड़ा हादसा
ज्ञात हो कि पिछले दिनों ही छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे सिलतरा स्थित हिंदुस्तान कॉइल्स लिमिटेड प्लांट में बड़ा हादसा हुआ था। प्लांट में क्रेन से खौलते लावा में गिरने से 2 मजदूर जिंदा जल गए।
HMPV वायरस का बढ़ा खतरा, इस राज्य में मास्क लगाना जरूरी, वरना पड़ेगी...
उल्लेखनीय है कि हिंदुस्तान कॉइल लिमिटेड कंपनी लोहे की प्लेट, एंगल और ब्लेड बनाने का काम करती है। क्रेन में गर्म लोहे के लावे को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर किया जा रहा था। ट्रांसफर का काम चल ही रहा था, तभी क्रेन टूट कर जमीन पर गिर गई। दोनों क्रेन ऑपरेटर गर्म लावे की चपेट में आ गए।
CGPSC की एक पोस्ट के लिए 642 कैंडिडेट्स देंगे एग्जाम
खबर अपडेट हो रही है
ED में फंसीं तमन्ना भाटिया क्रिस गेल के मैच में करेंगीं...आज की रात