अनुशासनहीनता पर बड़ी कार्रवाई, प्रभारी प्राचार्य निलंबित

छत्तीसगढ़ सरकार ने पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता की शिकायत पर कड़ी कार्यवाही करते हुए प्रभारी प्राचार्य को निलंबित कर दिया है।

author-image
Arun Tiwari
New Update
Major action on indiscipline Principal in charge suspended the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर : अनुशासनहीनता को बढ़ावा देने, शराब  पीकर विद्यालय आने, विद्यार्थियों एवं उनके पालकों से एडमिशन के नाम पर  अवैध वसूली एवं अमर्यादित व्यवहार सम्बन्धी शिकायत पर कड़ी कार्यवाही करते हुए प्रभारी प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... पोटाकेबिन में फर्जी भुगतान पर एक्शन, जिला परियोजना अधिकारी निलंबित

शिकायत प्रथम दृष्टया सही मिली

जानकारी के अनुसार विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अर्जुनी में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य (मूल पद व्याख्याता एल बी ) खूबचंद सरसींहा के द्वारा शराब  पीकर विद्यालय आने, विद्यार्थियों और उनके पालकों से एडमिशन के नाम पर अवैध वसूली, कर्मचारियों क़ो मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की शिकायतें मिली।

ये खबर भी पढ़ें... छात्राओं को बैड टच करने वाला प्रिंसिपल निलंबित, सरकारी स्कूल के गेट पर जड़ा ताला

इसके अलावा अमर्यादित व्यवहार एवं अनुशासनहीनता को बढ़ावा देने सम्बन्धी शिकायत की जांच विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कराई गई। जांच के बाद शिकायत प्रथम दृष्टया सही पाई गई। जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर दीपक सोनी के द्वारा प्रभारी प्राचार्य खूबचंद सरसीहा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। नोटिस का जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने के कारण प्रभारी प्राचार्य के  निलंबन की अनुशंसा की गई।

ये खबर भी पढ़ें... नशे में स्कूल की छात्राओं के साथ जमकर किया डांस, वीडियो वायरल होने पर प्रधान पाठक निलंबित

दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही

पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत मानते हुए संचालक लोक शिक्षण ने प्रभारी प्राचार्य खूबचंद सरसीहा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कसडोल नियत किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

ये खबर भी पढ़ें... एक गलती ने लटकाई फाइल,जानिए क्यों अटका है प्राचार्यों का प्रमोशन

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

प्रभारी प्राचार्य निलंबित | शराब पीकर स्कूल | Acting Principal Suspended | indiscipline | Drunk at School | Illegal Collection | Khoobchand Sarsinha | Swami Atmanand Utkrisht Uchchatar Madhyamik Vidyalaya Arjuni

प्रभारी प्राचार्य निलंबित अनुशासनहीनता शराब पीकर स्कूल अवैध वसूली खूबचंद सरसींहा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अर्जुनी Acting Principal Suspended indiscipline Drunk at School Illegal Collection Khoobchand Sarsinha Swami Atmanand Utkrisht Uchchatar Madhyamik Vidyalaya Arjuni