इस स्कूल में रील्स बनाना जरुरी... TC देने वाली मैडम हुईं सस्पेंड

छत्तीसगढ़ के एक सरकारी स्कूल में मैडम स्टूडेंट्स को रील्स बनाने का होम वर्क देती थी। जब स्टूडेंट्स रील्स नहीं बनाते थे तो मैडम उन्हें टीसी देकर स्कूल से निकाल देती थी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Making reels necessary in school Madam gave TC got suspended
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के एक सरकारी स्कूल में मैडम स्टूडेंट्स को रील्स बनाने का होम वर्क देती थी। जब स्टूडेंट्स रील्स नहीं बनाते थे तो मैडम उन्हें टीसी देकर स्कूल से निकाल देती थी। इस मामले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। रील्स वाली मैडम कुमारी वर्मा को शिक्षा विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। इस कार्रवाई पर शिक्षा विभाग ने  निलंबित का आदेश तत्काल जारी किया है। 

अबूझमाड़ को घेरेगी स्पेशल फोर्स, कुछ ही दिनों बाद शुरू होगा बड़ा ऑपरेशन

रील्स नहीं बनाने पर स्टूडेंट्स को गालियां देती थी मैडम

मैडम की रील्स बनाने के अत्याचार से परेशान होकर छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर से शिकायत की थी। स्टूडेंट्स ने कलेक्टर को बताया कि स्कूल की मैडम कुमारी वर्मा रोजाना रील्स बनाकर स्कूल आने के लिए कहती है। जब कोई स्टूडेंट रील्स नहीं बनाता है तो उससे मैडम अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर पीटने की कोशिश करती है।  

Mahtari Vandan Scheme में लोगों ने किया Scam... 15000 फॉर्म रिजेक्ट

जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्रवाई

क्लास 6वीं, 07 एवं 08वीं के स्टूडेंट्स का बयान लेने के बाद बेमेतरा के जिला शिक्षा अधिकारी ने श्रीमती कुमारी वर्मा, शिक्षक एल.बी. शाला को तत्काल निलंबित कर दिया। मैडम के इस रील वाले करतूत से केवल स्टूडेंट्स ही नहीं उनके परिजन भी परेशान हो रहे थे। परिजनों का कहना है कि रील्स बनाने के कारण स्टूडेंट्स का ध्यान पढाई से हट रहा था।

करोड़पति ठग ने भोपाल में बनाया ठिकाना, गिरफ्तार,Trade Expo trading app

FAQ

स्कूल की मैडम कुमारी वर्मा को शिक्षा विभाग ने किस कारण सस्पेंड किया?
शिक्षा विभाग ने मैडम कुमारी वर्मा को इसलिए सस्पेंड किया क्योंकि वह छात्रों को रील्स बनाने का होमवर्क देती थीं और रील्स न बनाने पर उन्हें गालियां देती थीं और स्कूल से निकालने की धमकी देती थीं। इस कारण छात्रों और उनके परिजनों ने कलेक्टर से शिकायत की थी।
कलेक्टर से शिकायत करने पर शिक्षा विभाग ने क्या कार्रवाई की?
कलेक्टर को शिकायत मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्रों के बयान लिए। आरोप सही पाए जाने पर शिक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मैडम कुमारी वर्मा को निलंबित कर दिया।
रील्स बनाने के कारण छात्रों और उनके परिजनों को क्या समस्या हो रही थी?
रील्स बनाने के कारण छात्रों का ध्यान पढ़ाई से हट रहा था, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। इसके अलावा, मैडम के अमर्यादित व्यवहार और धमकियों से छात्र और उनके परिजन परेशान थे।

रायपुर में एक महिला ने थाने में दो माह की बच्ची के साथ लगाई खुद को आग

cg news hindi chhattisgarh news in hindi chhattisgarh news update cg news hindi cg news update CG News Chhattisgarh news today cg news today Bemetara News Chhattisgarh News