/sootr/media/media_files/2024/12/25/wZN65OQFZlLUYskLLUZr.jpg)
छत्तीसगढ़ के एक सरकारी स्कूल में मैडम स्टूडेंट्स को रील्स बनाने का होम वर्क देती थी। जब स्टूडेंट्स रील्स नहीं बनाते थे तो मैडम उन्हें टीसी देकर स्कूल से निकाल देती थी। इस मामले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। रील्स वाली मैडम कुमारी वर्मा को शिक्षा विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। इस कार्रवाई पर शिक्षा विभाग ने निलंबित का आदेश तत्काल जारी किया है।
अबूझमाड़ को घेरेगी स्पेशल फोर्स, कुछ ही दिनों बाद शुरू होगा बड़ा ऑपरेशन
रील्स नहीं बनाने पर स्टूडेंट्स को गालियां देती थी मैडम
मैडम की रील्स बनाने के अत्याचार से परेशान होकर छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर से शिकायत की थी। स्टूडेंट्स ने कलेक्टर को बताया कि स्कूल की मैडम कुमारी वर्मा रोजाना रील्स बनाकर स्कूल आने के लिए कहती है। जब कोई स्टूडेंट रील्स नहीं बनाता है तो उससे मैडम अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर पीटने की कोशिश करती है।
Mahtari Vandan Scheme में लोगों ने किया Scam... 15000 फॉर्म रिजेक्ट
जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्रवाई
क्लास 6वीं, 07 एवं 08वीं के स्टूडेंट्स का बयान लेने के बाद बेमेतरा के जिला शिक्षा अधिकारी ने श्रीमती कुमारी वर्मा, शिक्षक एल.बी. शाला को तत्काल निलंबित कर दिया। मैडम के इस रील वाले करतूत से केवल स्टूडेंट्स ही नहीं उनके परिजन भी परेशान हो रहे थे। परिजनों का कहना है कि रील्स बनाने के कारण स्टूडेंट्स का ध्यान पढाई से हट रहा था।
करोड़पति ठग ने भोपाल में बनाया ठिकाना, गिरफ्तार,Trade Expo trading app
FAQ
रायपुर में एक महिला ने थाने में दो माह की बच्ची के साथ लगाई खुद को आग