/sootr/media/media_files/2025/03/17/CetD8Wjump7mqWUTXXuh.jpg)
छत्तीसगढ़ में श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन और बीजेपी नेताओं के खिलाफ साजिश का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें BJP नेता और कोरबा नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, उनके सहयोगी बद्री अग्रवाल पार्षदों की बोली लगाते हुए सुने जा सकते हैं।
वायरल ऑडियो में सुना जा सकता है कि लखनलाल का मंत्री पद जाएगा, लेकिन साव ( डिप्टी सीएम अरुण साव ) तो रहेगा। इसके लिए करीब 1 लाख रुपए में डील हो रही है। ऑडियो वायरल होने के बाद BJP पार्षद लामबंद हो गए हैं।
ASI गाली दे रहा था, जवान ने 18 गोलियां मारीं, पहली माथे पर,15 सीने में
सभापति के चुनाव से जुड़ा है पूरा मामला
उल्लेखनीय है कि कोरबा नगर निगम के नवनिर्वाचित सभापति नूतन सिंह ठाकुर को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया। साथ ही मंत्री लखनलाल देवांगन को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नूतन सिंह ने पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल के खिलाफ बागी होकर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी।
CG Breaking : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली के लिए रवाना
मामले की जांच के लिए भाजपा ने 3 सदस्यीय टीम का गठन किया है। कमेटी के पर्यवेक्षक गौरीशंकर अग्रवाल 17 मार्च यानी अपनी टीम के साथ जांच के लिए कोरबा जाएंगे। आरोप है कि पर्यवेक्षक गौरीशंकर अग्रवाल के सामने अपने पक्ष में बयान दिलवाने के लिए हितानंद अग्रवाल की ओर से 50 हजार से लेकर एक लाख तक सेटिंग करने की कोशिश एक स्थानीय पत्रकार के माध्यम से की गई है।
सरकार शराब की 67 नई दुकानें खोल रही...12500 करोड़ की कमाई का टारगेट
क्या है वायरल ऑडियो में
वायरल ऑडियो में बद्री अग्रवाल कह रहा है चिंता की कोई बात नहीं है, जो पार्षद हितानंद के पक्ष में बयान देंगे, उसके लिए हम खड़े हैं। उस पार्षद के वार्ड में पूरा काम होगा, फायदा होगा। इसके बाद आगे पत्रकार कहता है कि वह इन पार्षदों को स्पष्ट कर रहा है कि हितानंद अग्रवाल से जीवन भर काम पड़ना है, कमाई भी होगी।
नवा रायपुर में मंत्रियों के खाली बंगलों में 35 लाख की रंगाई पुताई