मिस छत्तीसगढ़ का टूटा दिल... कलेक्टर चाह कर भी नहीं कर पाए मद्द

Miss Chhattisgarh Pooja Tandekar's election form rejected : नगर पालिका अध्यक्ष के लिए नामांकन जमा कर चर्चा में आईं मिस छत्तीसगढ़ पूजा टांडेकर को बड़ा झटका लगा है

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Miss Chhattisgarh Pooja Tandekar election form rejected the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Miss Chhattisgarh Pooja Tandekar's election form rejected : जांजगीर के अकलतरा नगर पालिका अध्यक्ष के लिए नामांकन जमा कर चर्चा में आईं मिस छत्तीसगढ़ पूजा टांडेकर को बड़ा झटका लगा है। स्क्रूटनी में शिव सेना समर्थित प्रत्याशी की उम्र 25 साल से मात्र दो दिन कम होने की वजह से उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है। नामांकन फार्म रद्द होने के बाद पूजा टांडेकर का रो-रोकर बुरा हाल था।

ये खबर भी पढ़ें... पत्नी का बिल्डर से था अफेयर... इंजीनियर पति ने रिमोट बम से उड़ाया

तय उम्र पूरी होने में दो दिन कम थे

मिस छत्तीसगढ़ के रूप में ख्याति हासिल करने के बाद पूजा टांडेकर राजनीति में अपना भाग्य आजमाना चाहती हैं। इसके लिए वह अकलतरा नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की तैयारी में थीं। शिव सेना समर्थित पूजा ने अपने परिवार और फालोअर्स के साथ 28 जनवरी को नामांकन भी जमा किया था। जानकारी के अभाव में अपनी उम्र का सही आकलन नहीं कर पाईं।

ये खबर भी पढ़ें... खूंखार हिड़मा पर नक्सलियों को नहीं रहा भरोसा, छीन लिया सबसे बड़ा पद

 

30 जनवरी 2000 को जन्मीं पूजा के अध्यक्ष पद के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु 25 साल से महज दो दिन कम थे। इस वजह से निर्वाचन अधिकारी ने स्क्रूटनी के बाद नामांकन फॉर्म निरस्त कर दिया। पूजा अपील करने कलेक्टर कार्यालय भी पहुंचीं, लेकिन नियम के चलते उनको निराशा हाथ लगी।

 

ये खबर भी पढ़ें... सत्यम बालाजी राइस मिल ग्रुप के दुबई और साउथ अफ्रीका में भी गोदाम

FAQ

पूजा टांडेकर ने कौन सा चुनाव लड़ा था ?
पूजा टांडेकर ने अकलतरा नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ा था।
पूजा टांडेकर का नामांकन क्यों रद्द हुआ ?
पूजा टांडेकर का नामांकन इसलिए रद्द हुआ क्योंकि उनकी उम्र 25 साल से मात्र दो दिन कम थी, जो नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा थी।
पूजा टांडेकर ने अपनी उम्र का सही आकलन क्यों नहीं किया ?
पूजा टांडेकर ने अपनी उम्र का सही आकलन नहीं किया क्योंकि उन्हें जानकारी के अभाव में अपनी जन्मतिथि और आयु का सही अनुमान नहीं हो पाया।

ये खबर भी पढ़ें... CG Breaking : कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार का नामांकन फॉर्म निरस्त

छत्तीसगढ़ न्यूज Janjgir News जांजगीर न्यूज छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव Panchayat and local body elections local body elections 2024-25 Chhattisgarh local body elections Miss Chhattisgarh