मिस छत्तीसगढ़ का टूटा दिल... कलेक्टर चाह कर भी नहीं कर पाए मद्द
Miss Chhattisgarh Pooja Tandekar's election form rejected : नगर पालिका अध्यक्ष के लिए नामांकन जमा कर चर्चा में आईं मिस छत्तीसगढ़ पूजा टांडेकर को बड़ा झटका लगा है
Miss Chhattisgarh Pooja Tandekar's election form rejected : जांजगीर के अकलतरा नगर पालिका अध्यक्ष के लिए नामांकन जमा कर चर्चा में आईं मिस छत्तीसगढ़ पूजा टांडेकर को बड़ा झटका लगा है। स्क्रूटनी में शिव सेना समर्थित प्रत्याशी की उम्र 25 साल से मात्र दो दिन कम होने की वजह से उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है। नामांकन फार्म रद्द होने के बाद पूजा टांडेकर का रो-रोकर बुरा हाल था।
मिस छत्तीसगढ़ के रूप में ख्याति हासिल करने के बाद पूजा टांडेकर राजनीति में अपना भाग्य आजमाना चाहती हैं। इसके लिए वह अकलतरा नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की तैयारी में थीं। शिव सेना समर्थित पूजा ने अपने परिवार और फालोअर्स के साथ 28 जनवरी को नामांकन भी जमा किया था। जानकारी के अभाव में अपनी उम्र का सही आकलन नहीं कर पाईं।
30 जनवरी 2000 को जन्मीं पूजा के अध्यक्ष पद के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु 25 साल से महज दो दिन कम थे। इस वजह से निर्वाचन अधिकारी ने स्क्रूटनी के बाद नामांकन फॉर्म निरस्त कर दिया। पूजा अपील करने कलेक्टर कार्यालय भी पहुंचीं, लेकिन नियम के चलते उनको निराशा हाथ लगी।