भूपेश बघेल के सवाल श्याम बिहारी जायसवाल का पलटवार, बोले- क्या संघी गाते हैं वंदेमातरम्?

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सवाल पर पलटवार किया है । भूपेश ने मोहन भागवत के वंदेमातरम गाने पर सवाल उठाए थे। जायसवाल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि बघेल संघ का गीत गा रहे हैं ।

author-image
Harrison Masih
New Update
mohan-bhagwat-vandemataram-remark-minister-jaiswal-bhupesh-baghel the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर विवादित बयानबाजी तेज हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा RSS और उसके प्रमुख मोहन भागवत पर वंदेमातरम गायन को लेकर उठाए गए सवालों पर कड़ा पलटवार किया है। जायसवाल ने बघेल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर वह संघ का गीत गा रहे हैं, तो यह अच्छी बात है, और उन्हें हर सुबह RSS की प्रार्थना 'नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे' का पाठ करना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें... वंदेमातरम पर चुप्पी! कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद नहीं गा पाए राष्ट्रगीत, बीजेपी ने उठाए सवाल

'वंदेमातरम' पर कांग्रेस को घेरा

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भूपेश बघेल को सीधे मोहन भागवत के पास जाकर संघ की शाखा में प्रार्थना सीखने की सलाह दी। उन्होंने कहा, "भूपेश बघेल संघ का गीत गा रहे, यह अच्छी बात है। उन्हें हर सुबह ‘नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे’ गाना चाहिए। हर भारतीय को संघ की शाखा में जाना चाहिए।"

(संघ की शाखाओं में प्रतिदिन ध्वज के समक्ष 'नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे' यह संस्कृत प्रार्थना गाना अनिवार्य होता है।)

जायसवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वंदेमातरम के पूरे पदों को काटने का काम कांग्रेस ने ही किया था। उन्होंने कहा कि इस कृत्य के लिए कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें... इंदौर विधायक मालिनी गौड़ मुस्लिम एरिया नहीं जाने पर बोलीं- मैं ऐसे एरिया में वोट मांगने भी नहीं जाती हूं जो वंदेमातरम नहीं बोलते

NEET UG और धान खरीद पर भी बोले मंत्री

श्याम बिहारी जायसवाल ने अन्य महत्वपूर्ण प्रशासनिक मुद्दों पर भी अपनी सरकार का रुख स्पष्ट किया:

1. NEET UG सीट कोटा पर राहत
स्वास्थ्य मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि NEET UG सीट को लेकर छत्तीसगढ़ को बड़ी राहत मिली है। राज्य कोटा को सेंट्रल और स्टेट कोटा में मर्ज करने का जो आदेश था, सरकार ने उसके खिलाफ कोर्ट में अपील की थी, जो स्वीकार कर ली गई है। उच्च न्यायालय का अंतिम फैसला आने तक उस आदेश पर रोक लगा दी गई है। जायसवाल ने उम्मीद जताई कि राज्य को अपना पूरा 50% कोटा वापस मिलेगा।

2. चावल सेंट्रल पूल में जमा करने का निर्णय
मंत्री ने बताया कि सेंट्रल पूल में चावल जमा करने के निर्णय पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा। राज्य और सेंट्रल पूल के लिए आवश्यक चावल की मात्रा पर फैसला मंत्रिमंडल उप समिति लेगी। समय पर धान के निपटान और संग्रहण को सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय बैठक में लिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जोगी परिवार पर निशाना, बोले बीजेपी से लड़ने के लिए अमित जैसे लोगों की जरुरत नहीं

बस्तर ओलिंपिक पर कांग्रेस के सवालों को किया खारिज

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बस्तर ओलिंपिक को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों को असामाजिक और नक्सलवाद को बढ़ावा देने वाला करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को समाज के मुद्दों की समझ नहीं है। बस्तर ओलिंपिक एक सकारात्मक पहल है, क्योंकि यह नक्सलवाद को समाप्त करने की दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं और पुनर्वास योजना का लाभ उठा रहे हैं। जो लोग पहले नक्सलवाद से जुड़े थे, उनका बस्तर ओलिंपिक में खेलना स्वागत योग्य है, इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें... श्यामबिहारी को सरकार की फटकार, मंत्री बंगले से भूपेश गुप्ता की भी हुई वापसी!

मोहन भागवत भूपेश बघेल स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल NEET UG सीट कोटा
Advertisment