MP NEWS: मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय गीत कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की चुप्पी ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। दरअसल मंत्री विजय शाह और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के सेना के संबंध में दिए गए बयान के बाद कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। इसी बीच भोपाल के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे सेना के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में वंदे मातरम् गायन के समय चुप खड़े दिखे। बीजेपी ने इस पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस की देशभक्ति पर निशाना साधा है।
आरिफ मसूद की चुप्पी पर बीजेपी का हमला
भोपाल के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे सेना के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में वंदेमातरम् गायन के समय चुप खड़े दिखे। बीजेपी ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस की देशभक्ति महज दिखावा है। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है और पूछा कि क्या यही है सेना और देश का सम्मान।
ये खबर भी पढ़िए... एमपी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट: खराब परिणाम वाले स्कूल प्राचार्यों से 20 मई को पूछें जाएंगे सवाल
ये खबर भी पढ़िए... कुर्क होगी नेशनल हेराल्ड की जमीन बेचने वाले की संपत्ति
कांग्रेस की प्रतिक्रिया और विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस ने दोनों मंत्रियों के बयानों की कड़ी निंदा की है और उनकी बर्खास्तगी की मांग की है। पार्टी ने प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं और मंत्रियों के पुतले फूंके जा रहे हैं। कांग्रेस नेता उमंग सिंघार के नेतृत्व में 15 विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात कर विजय शाह की बर्खास्तगी की मांग की है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस के विरोध को राजनीतिक नाटक करार दिया है और कहा है कि मामला न्यायिक समीक्षा के अधीन है।
ये खबर भी पढ़िए... इंदौर हाईकोर्ट से सीधी भर्ती से आए 2015 बैच के सब इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर प्रभार देने वाले आदेश पर रोक
ये खबर भी पढ़िए... इंदौर में फर्जी शेयर एडवाइजरी कंपनी पर क्राइम ब्रांच का छापा, इन्वेस्ट करने के लिए रुपए लेते, फिर लौटाते ही नहीं
बीजेपी का बचाव और राजनीतिक रणनीति
बीजेपी ने दोनों मंत्रियों के बयानों का बचाव किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विजय शाह से रिपोर्ट मांगी है और उन्हें तलब किया है। शाह ने अपने बयान को गलत तरीके से पेश किए जाने का दावा किया है और कर्नल सोफिया कुरैशी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। बीजेपी ने कहा है कि पार्टी सेना और देश की गरिमा का सम्मान करती है और किसी को भी आपत्तिजनक बयान देने की अनुमति नहीं है।