छत्तीसगढ़ में मानसून की धमाकेदार एंट्री, अगले 3 घंटों में कई जिलों में बारिश का अलर्ट

छत्तीसगढ़ में मानसून ने पूरी तरह से रंग जमा लिया है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश का दौर सुबह से ही जारी है। इसे देखते हुए अगले तीन घंटों के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Monsoon makes a strong entry in Chhattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में मानसून ने पूरी तरह से रंग जमा लिया है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश का दौर सुबह से ही जारी है। इसे देखते हुए अगले तीन घंटों के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। कुछ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है, तो कहीं हल्की बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन झमाझम बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

कहां-कैसा रहेगा मौसम?

ऑरेंज अलर्ट : रायगढ़, कोरबा, जशपुर, महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा और सरगुजा में मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) और गरज-चमक की संभावना।

येलो अलर्ट : बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, मुंगेली, सूरजपुर, और बलरामपुर में हल्की बारिश का अनुमान।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक हफ्ते तक पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय रहेगा। खासकर उत्तरी छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में मानसून का जोर, रायपुर सहित कई इलाकों में बारिश के आसार

बीते दिन का मौसम

पिछले 24 घंटों में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने प्रदेश में जमकर रंग दिखाया। बिलासपुर और बस्तर संभाग में कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। 

वर्षा के आंकड़े : अंबिकापुर में 11 मिमी, रायगढ़ में 9 मिमी, और नारायणपुर में 8 मिमी बारिश हुई।

तापमान : सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 30.6°C अंबिकापुर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.2°C पेंड्रा रोड में दर्ज किया गया।

ये खबर भी पढ़ें... मानसून में घर पर ही बनाएं छत्तीसगढ़ के ये तीन पकवान... बार-बार खाने का दिल करेगा

मौसमी सिस्टम की स्थिति

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून द्रोणिका बांग्लादेश, त्रिपुरा, मिजोरम से दक्षिण-पूर्व की ओर बढ़ रही है। पश्चिमी तट पर अपतटीय ट्रफ रेखा सक्रिय है, और छत्तीसगढ़ के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। राजस्थान से उत्तर प्रदेश होते हुए बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ लाइन भी मौजूद है।

ये खबर भी पढ़ें... CG Weather : छाता लेकर निकलें , कई जगहों पर हो सकती है बारिश

आगामी मौसम का पूर्वानुमान

4 जुलाई तक : प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश। कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश संभव।

अगले 2 दिन बाद : हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

रायपुर में 3 जुलाई : मेघमय आसमान के साथ गरज-चमक और बारिश की संभावना। अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम 24°C रहेगा।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

छत्तीसगढ़ मानसून | छत्तीसगढ़ बारिश अलर्ट | रायपुर बारिश | छत्तीसगढ़ मौसम | छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट | छत्तीसगढ़ मौसम आज | छत्तीसगढ़ मौसम न्यूज | छत्तीसगढ़ मौसम पूर्वानुमान | मानसून छत्तीसगढ़ | chhattisgarh monsoon | Chhattisgarh rain alert | Raipur Rain | raipur rain alert | Chhattisgarh Weather | Chhattisgarh Weather Alert | Monsoon Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट Chhattisgarh rain alert छत्तीसगढ़ मौसम न्यूज छत्तीसगढ़ मौसम आज Chhattisgarh Weather Alert छत्तीसगढ़ मौसम chhattisgarh monsoon छत्तीसगढ़ मानसून raipur rain alert छत्तीसगढ़ मौसम पूर्वानुमान Chhattisgarh Weather रायपुर बारिश Raipur Rain छत्तीसगढ़ बारिश अलर्ट मानसून छत्तीसगढ़ Monsoon Chhattisgarh