महतारी वंदन योजना में 35 लाख 49 हजार महिलाएं शामिल, चूक गए है तो अभी भी कर सकते हैं आवेदन, जानिए पूरा प्रोसेस

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई महतारी वंदन योजना के लिए बड़ी संख्या में आवेदन का सिलसिला जारी है। इसके तहत अब तक प्रदेश में 35 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। पात्र महिलाओं से आवेदन लिए जा रहे हैं।

author-image
Pratibha Rana
New Update
hhh

महतारी वंदन योजना

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आरंभ की गई महतारी वंदन योजना ( mahtari-vandan-yojana )के लाभ के लिए अब तक बड़ी संख्या में आवेदन भरने का सिलसिला जारी है। इस योजना के तहत अभी तक प्रदेश में 35 लाख 49 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन ( Mahtari Vandan Yojana Application )किया है। 

ये खबर भी पढ़िए...मोहन सरकार के अंतरिम बजट या लेखानुदान में आज क्या होगा खास, जानें...

अब तक आ चुके है इतने आवेदन

जानकारी के अनुसार महतारी वंदन योजना( Crowd gathered for Mahtari Yojana )में अब तक बालोद जिले में एक लाख 24 हजार 986, बलौदाबाजार में एक लाख 40 हजार 06, बलरामपुर में एक लाख 12 हजार 561, बस्तर में एक लाख 22 हजार 610, बेमेतरा में एक लाख 54 हजार 61 आवेदन जमा किए जा चुके हैं ( Chhattisgarh News )।

  • बीजापुर में 10011

     बिलासपुर में एक लाख 67 हजार 4

     दंतेवाड़ा में 45 हजार 39

     धमतरी में एक लाख 10 हजार 49

     दुर्ग में दो लाख 24 हजार 303

     गरियाबंद में एक लाख 18 हजार 939

     जांजगीर में एक लाख 85 हजार 144

     जशपुर में एक लाख 11 हजार 260

     कांकेर में 66 हजार 594

     कवर्धा में एक लाख 16 हजार 592

    कोंडागांव में 91 हजार 76

    कोरबा में एक लाख 13 हजार 219

     कोरिया में 39 हजार 672

     महासमुंद में दो लाख 59 हजार 976

     मुंगेली में एक लाख 7 हजार 365

     नारायणपुर में नौ हजार 947

    रायगढ़ में 86 हजार 312

     रायपुर में दो लाख 79 हजार 857

     राजनांदगांव में एक लाख 24 हजार 712

     सरगुजा में एक लाख 10 हजार 871

     सुकमा में 26 हजार 412

     सूरजपुर में एक लाख 35 हजार 320

     गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 68 हजार 302

     सक्ती में 82 हजार 763

     खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई में 66 हजार 181

    मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी में 24 हजार 39

     मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 26 हजार 43

     सारंगढ़-बिलाईगढ़ में एक लाख 33 हजार 291 

ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश सरकार का लेखानुदान आज होगा पेश, 4 महीने का रखा जाएगा ब्योरा

छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) की सबसे महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना का आवेदन 5 फरवरी से शुरू हुआ है। इसी संबंध में छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक अगर महिला लाभार्ती के पास मोबाइल नहीं है तो वो इसकी जगह राशन कार्ड की फोटोकॉपी आवेदन पत्र के साथ जमा कर सकती है। इसके साथ ही महिला के विवाहित होने के संबंध में अगर उनके पास विवाह पंजीयन दस्तावेज उपलब्ध न हो तो वह अपना स्वघोषणा शपथ पत्र प्रस्तुत कर सकती है।

महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना एक मार्च से लागू हो जाएगी। इसके तहत महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपए डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से उनके खाते में भेजे जाएंगे। महतारी वंदन योजना की पहली किस्त अंतराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को जारी होगी।

20 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन

महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन फॉर्म भरने को लेकर शनिवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार प्रदेश में महतारी वंदन योजना 1 मार्च 2024 से लागू होगी। आज 5 फरवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अंतिम तारीख 20 फरवरी है। मार्च में इसकी पहली किस्त भी आ जाएगी। योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को राज्य सरकार से प्रतिमाह 1 हजार रुपए आर्थिक मदद मिलेगी।

ये खबर भी पढ़िए...मरीज की जान बचाने बेटा बना आमिर खान, क्रिएट कर दिया थ्री इडियट्स का सीन

ये महिलाएं होंगी पात्र

  • प्रदेश की स्थानीय निवासी विवाहित महिलाएं भी पात्र होंगी।

    1 जनवरी 2024 महिला की उम्र 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए।

    विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला भी योजना की पात्र होंगी।

    पेंशन वाली महिलाओं को भी मिलेगा फायदा

    सामाजिक सहायता कार्यक्रम, विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को 1000 रुपए से कम पेंशन राशि प्राप्त होने की स्थिति में बाकी अंतर की राशि मिलेगी।

आवश्यक दस्तावेज

  • सत्यापित पासपोर्ट साइज फोटो

    निवास प्रमाण पत्र

    राशन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र दस्तावेज

    खुद का और पति का आधार कार्ड

    खुद का और पति का पैन कार्ड

    विवाह का प्रमाण पत्र

    महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है। इस योजना का उद्देश्य राज्य की 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

ये खबर भी पढ़िए...बीजेपी 50 स्थानों पर युवा, महिला, एससी- एसटी और प्रबुद्ध लोगों का करेगी सम्मेलन

योजना के लाभ:

  • इस योजना के तहत, पात्र महिलाओं को प्रति माह ₹1,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

    यह राशि महिलाओं के बैंक खातों में सीधे जमा की जाती है।

    इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होता है।

पात्रता

इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को छत्तीसगढ़ की मूल निवासी होना अनिवार्य है।

महिलाओं की वार्षिक आय ₹3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

महिलाएं आयकरदाता नहीं होनी चाहिए।

आवेदन कैसे करें:

  • इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किए जा सकते हैं।

    ऑनलाइन आवेदन के लिए, महिलाएं छत्तीसगढ़ सरकार की वेबसाइट पर जा सकती हैं।

    ऑफलाइन आवेदन के लिए, महिलाएं अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र या तहसील कार्यालय में जा सकती हैं।

    महतारी वंदन योजना का शुभारंभ 1 मार्च, 2023 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया था।

योजना का प्रभाव

महतारी वंदन योजना का राज्य की महिलाओं पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। इस योजना से महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने में मदद मिली है।

इस साइट से करें अप्लाई

ऑनलाईन पोर्टल https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in और मोबाइल एप के माध्यम से आवेदन किया जा सकता हैं।

 

Chhattisgarh News Mahtari Vandan Yojana महतारी वंदन योजना Mahtari Vandan Yojana Application Crowd gathered for Mahtari Yojana