New Update
/sootr/media/media_files/2025/05/14/DfRBpnZoyYAYjGY52ga0.jpg)
00:00
/ 00:00
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के मैनपाट इलाके में रिश्तों को झकझोर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक नाबालिग बेटे ने अपनी ही मां की पत्थर से वार कर हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली वारदात अंबिकापुर के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई, जहां बेटे ने शराबी मां की आदतों से तंग आकर यह खौफनाक कदम उठाया।
ये खबर भी पढ़ें... गोपनीय सैनिक ने खुद को मारी गोली, आखिर क्यों उठाया इतना बड़ा कदम?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक महिला आए दिन शराब पीकर घर और बस्ती में बेतरतीब हालत में पड़ी रहती थी। घटना के दिन भी महिला शराब के नशे में धुत होकर बस्ती में पड़ी हुई थी। जब उसका बेटा वहां पहुंचा और मां को इस हालत में देखा, तो वह खुद पर काबू नहीं रख सका। गुस्से में उसने पास ही पड़े पत्थर से अपनी मां पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
ये खबर भी पढ़ें... 415 करोड़ का फर्जीवाड़ा...पूर्व एसडीएम सहित कई अधिकारी नपे
घटना की सूचना मिलते ही कमलेश्वरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी नाबालिग बेटे को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और नाबालिग से पूछताछ की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें... युवक को एसपी आफिस के बाहर धरने पर बैठने पड़ा भारी, केस दर्ज
इस दर्दनाक वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर हैरानी और दुख का माहौल है। एक बेटे द्वारा अपनी ही मां की हत्या कर देने की खबर ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।
कमलेश्वरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है, जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद की जाएगी। नाबालिग होने के कारण आरोपी के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें... बिल्डरों के जाल में फंसे आम लोग, राहत की उम्मीद टूटी
Woman | murder | killed | mother | ambikapur | chattisgarh | बेटी ने की मां की हत्या | छत्तीसगढ़