युवक को एसपी आफिस के बाहर धरने पर बैठने पड़ा भारी, केस दर्ज

छत्तीसगढ़ के धमतरी के जिला मुख्यालय के एसपी कार्यालय के सामने एक युवक न्याय मांगने के लिए धरने पर बैठ गया। न्याय मांगने का यह तरीका प्रशासन का नागवार गुजरा। फिर क्या था, जिला प्रशासन ने इस प्रदर्शन को ही गैरकानूनी मानते हुए युवक पर कार्रवाई कर दी। 

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
The youth had to pay a heavy price for sitting on a dharna outside the SP office, a case has been registered the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के धमतरी के जिला मुख्यालय के एसपी कार्यालय के सामने एक युवक न्याय मांगने के लिए धरने पर बैठ गया। मगर, न्याय के लिए शांतिपूर्ण धरना देना भी उसको भारी पड़ गया। युवक नीलकमल साहू प्राथमिकी दर्ज न होने से नाराज था। प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर वह एसपी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गया। यह न्याय मांगना प्रशासन का नागवार गुजरा। फिर क्या था, जिला प्रशासन ने इस प्रदर्शन को ही गैरकानूनी मानते हुए युवक पर कार्रवाई कर दी। 

ये खबर भी पढ़ें... सरकारी स्कूलों में सीएम शिक्षा गुणवत्ता अभियान, क्वालिटी एजुकेशन के आधार पर ग्रेडिंग

पारिवारिक जमीन विवाद से जुड़ा है मामला

ये खबर भी पढ़ें... 415 करोड़ का फर्जीवाड़ा...पूर्व एसडीएम सहित कई अधिकारी नपे

एसपी कार्यालय के सामने धरने पर बैठने के खिलाफ अर्जुनी थाना क्षेत्र निवासी नीलकमल साहू के खिलाफ शांति भंग, मारपीट के तहत कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि नीलकमल साहू पारिवारिक जमीन विवाद से जुड़े मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने नाराज था। इससे पहले उसने संबंधित थाना और वरिष्ठ अधिकारियों तक से शिकायत कर चुका था। इसके बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो विवश होकर वह एसपी कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गया। 

ये खबर भी पढ़ें... 5 जिलों में रजिस्ट्रार और 16 जिलों में नहीं डिप्टी रजिस्ट्रार, यहां राजस्व के 75 हजार मामले पेंडिंग

बिना अनुमति के धरना देना नियमों का उल्लंघन

ये खबर भी पढ़ें... निलंबित आईएएस रानू साहू समेत पांच की न्यायिक हिरासत बढ़ी, 19 तक रिमांड पर चार पूर्व सीईओ

इस संबंध में जब पुलिस प्रशासन से बात की गई तो पुलिस का तर्क है कि नियमानुसार बिना अनुमति के धरना देना कानून का उल्लंघन है। इसके विपरीत युवक का आरोप है कि पुलिस उनकी शिकायत पर ध्यान ही नहीं दे रही है। अब लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि अपने लिए न्याय मांगना कब से अपराध हो गया। युवक शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठा था। ऐसे में प्रशासन को उससे बात करनी चाहिए था कि उसकी समस्या क्या है। संभव होता तो समाधान निकालना चाहिए था। बहरहाल, घटना के बाद स्थानीय लोगों में इस बात की चर्चा है कि अब तो आमजन को न्याय के लिए धरना देना भी अपराध हो गया है। 

Youth | Price | sitting | DHARNA | sp office | dhamtari | एसपी आफिस | छत्तीसगढ़ की खबर 

 

छत्तीसगढ़ की खबर एसपी आफिस युवक Chhattisgarh dhamtari sp office DHARNA sitting Price Youth