/sootr/media/media_files/2025/05/14/Tz3mZvv8Sxr6rJc8QUkW.jpg)
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक जवान ने खुद की ही सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। जवान की आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें... 415 करोड़ का फर्जीवाड़ा...पूर्व एसडीएम सहित कई अधिकारी नपे
मौके पर ही मौत
घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, जवान छत्तीसगढ़ पुलिस के विशेष खुफिया शाखा (गोपनीय सैनिक) में पदस्थ था। उसने किसी कारणवश अपनी ही सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
जैसे ही जवान के आत्महत्या की खबर पुलिस कंट्रोल रूम और जिला मुख्यालय को मिली, वैसे ही वरिष्ठ अधिकारी, थाना प्रभारी, फॉरेंसिक टीम और अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
ये खबर भी पढ़ें... अब सफर होगा सस्ता और सुरक्षित, कैबिनेट बैठक में इस योजना को मिली मंजूरी
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि जवान के परिवार और उसके साथियों से पूछताछ की जा रही है। मोबाइल कॉल डिटेल और उसकी ड्यूटी से जुड़ी जानकारी भी खंगाली जा रही है। पुलिस का मानना है कि व्यक्तिगत या मानसिक तनाव आत्महत्या का कारण हो सकता है, लेकिन अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगा।
ये खबर भी पढ़ें... युवक को एसपी आफिस के बाहर धरने पर बैठने पड़ा भारी, केस दर्ज
सुरक्षा बलों में चिंता का विषय
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात जवानों पर लगातार तनाव और दबाव बना रहता है। ऐसे में समय-समय पर जवानों के आत्महत्या की खबरें सामने आना चिंता का विषय बन चुका है। जवानों को मानसिक सहारा, काउंसलिंग और बेहतर सुविधा देने की मांग फिर उठने लगी है।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने जवान के परिवार को सूचना दे दी है। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पुलिस की निगरानी में की जाएगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई हो।
FAQ
soldier | SUICIDE | Sukma | case of sukma district | chattisgarh | खुद को मारी गोली | सुसाइड | छत्तीसगढ़