/sootr/media/media_files/2025/07/03/mountain-of-debris-on-railway-tracks-the-sootr-2025-07-03-10-53-26.jpg)
पूर्व तट रेलवे के रायगड़ा रेल मंडल के अंतर्गत किरंदुल-कोत्तवालसा (केके) रेल लाइन पर बुधवार शाम करीब 4 बजे मल्लिगुड़ा-जरटी स्टेशन के बीच लैंडस्लाइड के कारण पहाड़ का मलबा रेल पटरियों पर गिर गया, जिससे रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया। इस घटना के चलते जगदलपुर से संचालित होने वाली तीन प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित हुईं।
लाइनमैन को सुनाई दी थी तेज आवाज
रेलवे सूत्रों के अनुसार, जगदलपुर से लगभग 85 किमी दूर मल्लिगुड़ा-जरटी स्टेशन के बीच लाइनमैन को तेज आवाज सुनाई दी। निरीक्षण के दौरान पटरियों पर भारी मात्रा में मलबा पाया गया। त्वरित सूचना के बाद जगदलपुर से राउरकेला जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को मल्लिगुड़ा स्टेशन पर रोक दिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी
राउरकेला एक्सप्रेस को मल्लिगुड़ा से वापस जगदलपुर भेज दिया गया, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हुई। कई यात्री, जो राउरकेला या संबलपुर जाने वाले थे, जगदलपुर पहुंचने पर सड़क मार्ग से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। विशाखापट्टनम रेल मंडल को सूचना मिलते ही डीआरएम और वरिष्ठ अधिकारियों का दल घटनास्थल के लिए रवाना हुआ।
अनुमान है कि पटरियों से मलबा हटाने में लगभग 100 टिप्पर मिट्टी साफ करनी होगी, जिसके लिए दो दिन का समय लग सकता है। इस कारण किरंदुल और जगदलपुर से चलने वाली पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें अगले दो से तीन दिन तक बाधित रह सकती हैं।
ये खबर भी पढ़ें... रिजर्वेशन पर रेलवे का बड़ा फैसला: अब 4 घंटे नहीं, 8 घंटे पहले बनेगा चार्ट
प्रमुख ट्रेनें रद्द, कुछ रोकी गईं
किरंदुल से विशाखापट्टनम जा रही नाइट एक्सप्रेस बुधवार को लैंडस्लाइड के कारण रद्द करना पड़ा। वहीं, हीराखंड एक्सप्रेस को भी जगदलपुर में ही रोक दिया गया। यह गाड़ी जगदलपुर से भुवनेश्वर जा रही थी। इसी तरह राउरकेला एक्सप्रेस दोपहर 2:30 बजे जगदलपुर से चली थी, लेकिन उसे मल्लिगुड़ा से ही लौटना पड़ा। समलेश्वरी एक्सप्रेस को भी कोरापुट में ही रोक दिया गया। यह हावड़ा से जगदलपुर आ रही थी। इसे सुबह 8 बजे अपने निर्धारित समय पर हावड़ा के लिए रवाना होना था।
दो साल पहले भी हुई थी ऐसी घटना
दो साल पहले 2023 में इसी रेल खंड पर मनाबार स्टेशन के पास लैंडस्लाइड के कारण रेल यातायात 27 दिनों तक बाधित रहा था। उस दौरान पहाड़ का बड़ा हिस्सा पटरियों पर गिर गया था, जिसे हटाने में रेल प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। वर्तमान में मरम्मत कार्य शुरू होने की प्रतीक्षा है, और रेलवे यातायात जल्द बहाल करने के प्रयास में जुटा है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
केके लाइन बाधित | किरंदुल-कोत्तवालसा रेल लाइन | रेल यातायात ठप | लैंडस्लाइड रेलवे | जगदलपुर ट्रेन रद्द | KK line disrupted | Kirandul-Kottavalasa rail line | Rail traffic halted | Landslide railway | Jagdalpur train cancelled