/sootr/media/media_files/2025/01/22/2g6XssdJ90rtUpa67vEo.jpg)
Municipal body elections 2025 : नगरीय निकाय चुनाव में कई बड़े नाम दावेदारी कर रहे हैं। खासतौर पर मेयर पद के लिए पूर्व सांसद और पूर्व विधायक भी दावेदारों की दौड़ में शामिल हैं। बीजेपी और कांग्रेस को विनिंग कैंडीडेट की तलाश है। कांग्रेस को अपना पद बरकरार रखना है तो बीजेपी को कांग्रेस से मेयर का पद छीनना है।
बीजेपी के पास सरकार है जिससे उसका पलड़ा भारी नजर आता है लेकिन कांग्रेस की जमीन मजबूत है जो पार्टी को जीत की उम्मीद जगाती है। दोनों दल जिताउ उम्मीदवार तलाशने के लिए सर्वे भी करा रहे हैं। वहीं स्थानीय नेताओं से फीडबैक भी लिया जा रहा है। आइए आपको बताते हैं कि दावेदारों की लिस्ट में कौन-कौन दावेदार शामिल हैं।
नक्सलियों का ट्रेनिंग कैंप तबाह... खूंखार हिड़मा करता था लड़ाके तैयार
मेयर पद के लिए बीजेपी- कांग्रेस के दावेदार :
जगदलपुर :
बीजेपी :
संजय पांडेय - लंबे समय से सक्रिय राजनीति में, चार बार पार्षद रहे,दो बार नेता प्रतिपक्ष
श्रीनिवास राव मद्दी - तीन दशक से पार्टी में,चैंबर ऑफ कॉमर्स और स्थानीय बालाजी मंदिर से जुड़े
रामाश्रय सिंह - पार्टी के कई पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके, बीजेपी जिला महामंत्री
कांग्रेस :
मलकीत सिंह गेंदू : पार्टी के संगठन प्रभारी, बड़े नेताओं के करीबी
राजीव शर्मा - छात्र राजनीति से कांग्रेस में, कई पदों की संभाली जिम्मेदारी
सुशील मौर्य - जिला अध्यक्ष, एनएसयूआई के समय से सक्रिय
CG Breaking : नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज से भरे जाएंगे नामांकन फॉर्म
धमतरी :
बीजेपी :
महेंद्र पंडित - संघ की राजनीति से आते हैं,युवा मोर्चा,विद्यार्थी परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी रहे
हेमलता शर्मा - महिला मोर्चा से जुड़ी, मंडल की महामंत्री
नरेंद्र रोहरा - पूर्व पार्षद, पूर्व नेता प्रतिपक्ष,बीजेपी कार्यालय के निर्माण प्रभारी
कांग्रेस :
विजय देवांगन - पूर्व महापौर
अनुराग मसीह - पूर्व पार्षद, पूर्व सभापति, पूर्व नेता प्रतिपक्ष
रुपेश राजपूत - तीन बार के पार्षद, एमआईसी मेंबर रहे
CGPSC घोटाले में 2 अफसरों को गिरफ्तार करेगी CBI ,राज्यपाल ने दी अनुमति
कोरबा :
बीजेपी :
रितु चौरसिया - पार्टी की सक्रिय नेता, पूर्व पार्षद
वैशाली रत्न पारखी - महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष, पूर्व पार्षद
कल्पना पटेल - पार्टी में सक्रिय, बीजेपी नेता नवीन पटेल की पत्नी
कांग्रेस :
रेणु अग्रवाल - पूर्व महापौर, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पत्नी
उषा तिवारी - पूर्व शहर अध्यक्ष, पार्टी में सक्रिय
अर्चना उपाध्याय _ पूर्व जिला अध्यक्ष,पूर्व पार्षद, पूर्व महिला आयोग सदस्य
नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम , जवानों को बनाना चाहते थे टारगेट
अंबिकापुर :
बीजेपी :
कमलभान मरावी - पूर्व सांसद, पूर्व विधायक
मंजुषा भगत - सीनियर पार्षद, पूर्व महापौर प्रत्याशी,पूर्व महिला मोर्चा जिलाअध्यक्ष
इंदर भगत - जिला मंत्री, संघ बैकग्राउंड
कांग्रेस :
डॉ अजय तिर्की : दो बार महापौर, टीएस सिंहदेव के करीबी
अजय अरुण मिंज : एनएसयूआई से कांग्रेस से जुड़े, बड़े नेताओं के करीबी
हेमंती प्रजापति : पति राज्यसभा सांसद रहे हैं, जिला परियोजना अधिकारी से रिटायर
चिरमिरी :
बीजेपी :
द्वारिका जायसवाल - बड़े नेताओं के करीबी, संगठन में कई पदों पर रहे
संजय सिंह - संगठन में कई पदों पर रहे, सीनियर्स लीडर के संपर्क में
कीर्ति वासु - नगर निगम की राजनीति में बड़ा नाम, पूर्व नेता प्रतिपक्ष
कांग्रेस :
डॉ विनय जायवाल - पूर्व विधायक
डमरु रेड्डी - पूर्व महापौर
बल्देव दास - वरिष्ठ नेता, कई पदों पर रहे
राजनांदगांव :
बीजेपी :
मधुसूदन यादव - पूर्व सांसद, पूर्व महापौर, डॉ. रमन सिंह के करीबी
नीलू शर्मा - सीनियर लीडर, भंडार गृह निगम के पूर्व अध्यक्ष,प्रदेश प्रवक्ता
सौरभ कोठारी - आरएसएस बैकग्राउंड, युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष
कांग्रेस :
कुलवीर छाबड़ा - नगर अध्यक्ष, पार्टी में अच्छी छवि
हेमा देशमुख - पूर्व महापौर, पार्टी में सक्रिय
नरेश डाकलिया - पूर्व महापौर, सीनियर लीडर्स से अच्छे संपर्क