निकाय चुनाव में 2 बजे तक 53% वोटिंग,  मतदान के दौरान हार्ट-अटैक से मौत

Municipal body elections 2025 : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए दोपहर 2 बजे तक 52.68% वोटिंग हो चुकी है। इस बीच रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और धमतरी के कुछ मतदान केंद्रों में ईवीएम खराबी की शिकायतें मिली।

author-image
Marut raj
New Update
CG Municipal body elections 2025 the sootr

Municipal body elections 2025 : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए दोपहर 2 बजे तक 52.68% वोटिंग हो चुकी है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 51.76% पुरुष, 53.54% महिला और 9.99% अन्य लोगों ने मतदान किया है।

ये खबर भी पढ़ें... मुस्लिम युवक आदिवासी लड़कियों को जिस्म के बाजार में बेच रहे..बड़ा संकट

 

धमतरी में मतदान के दौरान पोलिंग बूथ में एक हार्ट अटैक से एक मतदाता की मौत हो गई। नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 12 में वोटिंग के लिए पहुंचे कुंजबिहारी बेहोश हो गए थे। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूरजपुर, रायगढ़ में कांग्रेसियों ने भाजपा प्रत्याशियों पर वोट के लिए बाल्टी और पैसे बांटने का आरोप लगाया।

ये खबर भी पढ़ें... पार्ट टाइम जॉब दिलाने के नाम पर हिंदू लड़कियों को फंसा रहे जाल में

 

कुछ देर तक वोटिंग प्रभावित रही

इस बीच रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और धमतरी के कुछ मतदान केंद्रों में ईवीएम खराबी की शिकायतें मिली। कुछ देर तक वोटिंग प्रभावित रही। जिसके बाद मशीनों को सुधारा गया और दोबारा मतदान शुरू हुआ। बिलासपुर के हेमू नगर स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 8 में ईवीएम खराब होने से सुबह 8:30 बजे वोटिंग शुरू हुई।

 

ये खबर भी पढ़ें... दुर्ग कलेक्टर ऋचा चौधरी जा रहीं केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर

बता दें कि वोटिंग सुबह 8 बजे से चल रही है, जो शाम 5 बजे तक चलेगी। 10 नगर निगम और 49 नगर पालिका के अलावा 114 नगर पंचायत में भी वोट डाले जा रहे हैं। काउंटिंग 15 फरवरी को होगी।

ये खबर भी पढ़ें.... महिला हेडमास्टर की कमर में सरेबाजार डाला हाथ... FIR के बाद टीचर फरार

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव Local body elections Municipal elections Panchayat and local body elections local body elections 2024-25 छत्तीसगढ़ स्थानीय निकाय चुनाव Chhattisgarh local body elections