/sootr/media/media_files/2024/12/05/XgQ99ADmENkFp1jBwOBK.jpg)
Municipal body elections 2024-25 : छत्तीसगढ़ में जल्द ही आचार संहिता लागू होने वाला है। नगरीय निकायों के चुनाव के लिए 15 से 20 दिसंबर के बीच आचार संहिता लागू हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक निकाय चुनाव के लिए वोटर लिस्ट 11 दिसंबर तक फाइनल की जा सकती है। जैसे ही मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा वैसे ही ठीक इसके तीन से चार दिन बाद वार्ड वार आबादी के अनुसार आरक्षण की सूची आएगी।
नक्सली हमले में 1 जवान शहीद,BSF-DRG की टीम नक्सलियों के एंबुश में फंसी
नेता ऐसे लड़ेंगे वार्ड में चुनाव
आरक्षण की सूची तय होने के बाद ही यह जानकारी मिलेगी कि किस वार्ड से ओबीसी, एससी-एसटी नेता चुनाव लड़ेंगे। निकाय-पंचायत चुनाव को लेकर मेयर-दावेदारों में बीजेपी ने 10 नामों की चर्चा की है। वहीं कांग्रेस से एजाज ढेबर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। महापौर और पालिका अध्यक्ष बनने का सपना पाले हुए भाजपा और कांग्रेस के दावेदार इसी का इंतजार कर रहे हैं।
CG BREAKING : दिसंबर में ज्यादा आएगा बिजली का बिल... हो जाइए तैयार
कैबिनेट बैठक में हुआ था आरक्षण का फैसला
कैबिनेट बैठक में सरकार ने निकायों में 50 प्रतिशत आबादी के हिसाब से ओबीसी आरक्षण देने का फैसला लिया था। अब इसे राज्यपाल की सहमति से राजपत्र में शामिल कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले ओबीसी को 25 प्रतिशत तक प्राथमिकता दी जाती थी। ओबीसी को आरक्षण के साथ ही ये शर्त भी रखी गई है कि जिन इलाकों में एसटी-एससी का जहां पहले से ही आरक्षण 50 प्रतिशत या इससे ज्यादा है तो वहां ओबीसी को आरक्षित नहीं किया जाएगा।
गुलाब जामुन के लिए महाभारत... चाकू घोंपकर नाबालिग को मार डाला
ओबीसी वर्ग हुआ सुरक्षित
अब इससे ये माना जा रहा है कि रायपुर में ओबीसी वर्ग के लिए कुछ वार्ड आरक्षित हो जाएंगे। शहर में कई ऐसे इलाके हैं, जहां ओबीसी आबादी अधिक रहती है, तो ओबीसी वार्ड की संख्या बढ़ेगी। जिन इलाकों में आदिवासी आबादी अधिक है, वहां ओबीसी को मौका नहीं मिलेगा।
FAQ