दो थाना-प्रभारियों पर FIR के आदेश,भिलाई में प्रोफेसर शर्मा पर हमला केस

murderous attack case on professor vinod sharma in bhilai : भिलाई में प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमले के आरोपी प्रोबीर शर्मा की पत्नी डॉ. पूर्णिमा शर्मा के पक्ष में कोर्ट ने फैसला सुनाया है।

author-image
Marut raj
New Update
murderous attack case on professor vinod sharma in bhilai the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Professor Vinod Sharma murder case Bhilai : भिलाई में प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमले के आरोपी प्रोबीर शर्मा की पत्नी के पक्ष में कोर्ट ने फैसला सुनाया है। आंध्र प्रदेश में प्रोबीर शर्मा की गिरफ्तारी के समय पत्नी डॉ. पूर्णिमा शर्मा को बिना कारण भिलाई लाकर 15 घंटे हिरासत में रखने की शिकायत दर्ज कराई गई थी।

ये खबर भी पढ़ें... चुनाव से पहले ही जीत गई BJP की प्रत्याशी, नहीं लड़ पाई कांग्रेस

दोनाें टीआई की विभागीय जांच भी होगी

कोर्ट ने भिलाई-3 के TI महेश ध्रुव और महिला थाना प्रभारी श्रद्धा पाठक के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं। भिलाई में न्यायिक मजिस्ट्रेट 1st क्लास अमिता जायसवाल की कोर्ट ने IG दुर्ग रेंज को FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने धारा 127BNS के तहत FIR दर्ज कर कोर्ट को अवगत कराने भी कहा है। दोनों थाना प्रभारियों के खिलाफ अलग से विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें... घर में रखा ढाई लाख किसानों का धान , केंद्रों पर टोकन बांटना किए बंद

FAQ

भिलाई में प्रोबीर शर्मा की पत्नी को लेकर कोर्ट ने क्या फैसला सुनाया ?
भिलाई में प्रोबीर शर्मा की पत्नी डॉ. पूर्णिमा शर्मा को बिना कारण 15 घंटे हिरासत में रखने की शिकायत पर कोर्ट ने भिलाई-3 के TI महेश ध्रुव और महिला थाना प्रभारी श्रद्धा पाठक के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं। साथ ही, दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।
प्रोबीर शर्मा की गिरफ्तारी के समय डॉ. पूर्णिमा शर्मा के साथ क्या हुआ था ?
प्रोबीर शर्मा की गिरफ्तारी के समय उनकी पत्नी डॉ. पूर्णिमा शर्मा को बिना कारण भिलाई लाकर 15 घंटे तक हिरासत में रखा गया था, जिसकी शिकायत दर्ज की गई थी।
कोर्ट ने थाना प्रभारियों के खिलाफ कौन-कौन से आदेश दिए ?
कोर्ट ने भिलाई-3 के TI महेश ध्रुव और महिला थाना प्रभारी श्रद्धा पाठक के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं और उन्हें विभागीय जांच के तहत जवाबदेह ठहराने के लिए निर्देश दिए हैं।

कांग्रेस का टिकट वापस कर प्रत्याशी ने थमा दिया इस्तीफा,इस बात पर भड़कीं

नगरीय निकाय चुनाव के लिए 2700 कर्मचारियों और अधिकारियों दी जाएगी ट्रेनिंग

cg news in hindi Bhilai News दुर्ग-भिलाई न्यूज cg news hindi cg news live Durg-Bhilai News CG News भिलाई न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today cg news live news