छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनने के बाद 18 फीसदी बढ़े मर्डर

बीजेपी सरकार के लिए अपराध की ताजा रिपोर्ट चिंतित करने वाली है। यह सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा के लिए बड़ी चुनौती भी है।

author-image
Arun tiwari
New Update
Murders increased 18 Percentage after BJP government the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बीजेपी सरकार के लिए अपराध की ताजा रिपोर्ट चिंतित करने वाली है। यह सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा के लिए बड़ी चुनौती भी है। अपराध की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में क्राइम ग्राफ बढ़ गया है। सरकार लाख सफाई दे लेकिन अपराधों का आंकड़ा कुछ और कह रहा है।

बीजेपी सरकार में मर्डर में 18 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं दुष्कर्म के मामले 25 फीसदी तक बढ़ गए हैं। यह ताजा रिपोर्ट पीएचक्यू ने सीएम को सौंपी है। गौर करने वाली बात ये भी है कि हत्या के मामले में सीएम का गृह जिला तीसरे नंबर पर है। अपराधों के मामलों में रायपुर क्राइम कैपिटल बन गया है। यह जरुर राहत की बात हो सकती है कि डकैती कम हो गई है। यानी डकैत डर गए हैं लेकिन हत्यारे बेखौफ है। 

ये खबर भी पढ़िए...CG Breaking : CGPSC पीसीएस प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक


छत्तीसगढ़ में बढ़े अपराध

बीजेपी सरकार आने के बाद प्रदेश में अपराध बढ़ गए हैं। यह पीएचक्यू की ताजा क्राइम रिपोर्ट बता रही है। यदि विष्णु सरकार के एक साल के अपराधों की तुलना भूपेश सरकार के एक साल से करें तो बीजेपी सरकार में क्राइम ग्राफ बढ़ा है। बीजेपी सरकार में हत्या और रेप जैसे संगीन अपराधों में इजाफा हुआ है।

यहां तक कि हत्या के मामले में सीएम का जिला प्रदेश में तीसरे नंबर पर है। सभी तरह के अपराधों में राजधानी रायपुर का पहला नंबर है। सरकार के लिए राहत की बात यह जरुर कही जा सकती है डकैती के मामलों में कमी आई है। यह हम साल 2023 और बीजेपी सरकार के अब तक के कार्यकाल यानी जनवरी 2025 के अपराधों की तुलना के आधार पर कह रहे हैं। 

ये खबर भी पढ़िए...भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED का समन, शराब घोटाले में होना होगा 15 मार्च को पेश


हत्या के मामलों में 18 फीसदी का इजाफा

पिछले दो सालों की तुलना में हत्या के मामलों में 18 फीसदी का इजाफा हुआ है। सीएम का गृह जिला जशपुर हत्या के आंकड़ों में छत्तीसगढ़ में तीसरे नंबर पर है। राजधानी रायपुर इसमें अव्वल है। 

ये हैं हत्या के मामले

साल 2023 में हत्या के 947 हत्याएं हुईं।  साल जनवरी 2025 तक इन हत्याओं का आंकड़ा 1114 तक पहुंच गया है। यानी इसमें 18 फीसदी का इजाफा हो गया है। हत्या में पहले नंबर पर राजधानी रायपुर है जहां 93 मर्डर हुए, दूसरे नंबर पर दुर्ग है जहां 61 हत्याएं हुईं।और तीसरे नंबर पर सीएम का जिला जशपुर है जहां एक साल में 58 हत्याएं हो चुकी हैं। चौथे नंबर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी का जिला रायगढ़ है जहां पर 57 मर्डर हुए हैं। 

ये खबर भी पढ़िए...नक्सलियों के गढ़ में प्रियंका चोपड़ा... प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से आईं


रेप के मामले में 25 फीसदी की वृद्धि

दुष्कर्म के मामलों में भी 25 फीसदी का इजाफा 
साल 2023 में दुष्कर्म के मामले - 2,564 
जनवरी 2025 में दुष्कर्म के मामले - 3191
रायपुर - 268
बिलासपुर - 257
कोरबा - 192
सरगुजा - 174


डकैती में आई कमी

डकैती में गिरावट दर्ज की गई
साल 2023 में डकैती के 377 मामले दर्ज किए गए
जनवरी 2025 में डकैती के सिर्फ 56 मामले ही दर्ज हुए
बीजापुर - 9
कोरबा - 8
सुकमा - 5
रायपुर - 3 

ये खबर भी पढ़िए...CG Vyapam Vacancy: परीक्षाओं का सिलसिला शुरू... कई पदों पर निकली भर्ती

 

रायपुर क्रइम में अव्वल

हत्या - 93
रेप - 268
लूट - 73
अपहरण - 515
चोरी - 1645

प्रदेश में इस साल के अपराध का आंकड़ा

हत्या - 1114
रेप - 3191
लूट - 458
अपहरण - 3644
चोरी - 7960
डकैती - 56

बीजेपी बीजेपी सरकार CG News Chhattisgarh Government Crime cg news in hindi cg government cg news update cg news hindi cg news today